Hartalika Teej 2023: देशभर में हरतालिका तीज इस दिन मनाए जाएंगे ? जानें मुहूर्त पूजा सामग्री और विधि

Hartalika Teej 2023:  देशभर में हरितालिका तीज Hartalika Teej मनाए जाएंगे । हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद मा​ह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महिलाएं व्रत रखेंगी । इस साल का व्रत 18 सितम्बर को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 17 सितंबर दिन रविवार को सुबह 11 बजकर 08 मिनट  पर हो रही है। इस तिथि का समापन अगले दिन 18 सितंबर 2023, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर होगा। ऐसे में हरतालिका तीज Hartalika Teej 18 सितंबर को मनाई जाएगी।  शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं । यह व्रत निर्जला होता है। इस त्यौहार में महिला भगवान शिव और पार्वती जी की कच्ची मिट्टी से प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा करते हैं । कुंवारी लड़कियां भी अपने मनचाहे वर के लिए उपवास रखती हैं । हरतालिका तीज पर कठिन व्रतों में से एक है । इस व्रत में माता का सिंगार फल फूल और अलग-अलग पकवान का भोग लगाते हैं ।

Hartalika Teej 2023

Hartalika Teej 2023 शुभ मुहूर्त

हरतालिका तीज Hartalika Teej  की पूजा के लिए इस दिन 3 शुभ मुहूर्त हैं।  पहला मुहूर्त 06 बजकर 07 मिनट से 08 बजकर 34 मिनट तक है। उसके बाद दूसरा मुहूर्त सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक है। इसके बाद तीसरा मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से शाम 07 बजकर 51 मिनट तक है। हरतालिका तीज पूजा के लिए सबसे पहले भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति की जरूरत होती है।  

Hartalika Teej 2023 : हरियाली तीज 18 या 19 को मनाई जाएगी ? जानें सही तारीख

Hartalika Teej 2023 की सामग्री:-

हरितालिका तीज Hartalika Teej में विशेष सामग्रियों का उपयोग किया जाता है । सिंदूर ,मेहंदी ,कुमकुम, बिंदी ,चूड़ियां और बिछिया आज के दिन सभी शादीशुदा महिलाएं इस्तेमाल करती हैं । हरितालिका व्रत के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती है और सभी सिंगार करती है।

बूंदी के लड्डू बनाये हरितालिका तीज में:-
हरितालिका व्रत में शिव जी के पूरे परिवार की पूजा की जाती है। इन लड्डू को आप कुछ ही समय में बना सकते हैं । बूंदी के लड्डू सभी को प्रिय रहते हैं ।
सामग्री:-
घी
बेसन
दूध
केसर
चीनी
इलायची पाउडर
ड्राई फ्रूट्स

बनाने की विधि:-
सबसे पहले चने के आटे में दूध को मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें ।
अब कढ़ाई में घी गरम करे ।
पेस्ट को कढ़ाई में डाले और इसे हल्का भूरा होने तक चलाते रहे ।घी सोकने के लिए इन्हें कढ़ाही से निकालकर पेपर पर रखें।
इसके बाद पानी और चीनी से चासनी बनाये । चासनी में संतरे का कलर मिलाए।
बनाए गए चासनी में बूंदी ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर को मिलाए ।
कुछ मिनट के बाद इसमें ऊपर से थोड़ा गर्म पानी डालें और लगभग आधे घंटे के लिए ढक कर रख दें।
अब अपने हाथों में घी लगाकर लड्डू को तैयार करें और भोग लगाएं ।

TFOI Web Team