interesting fact जानियें माँ लक्ष्मी का वाहन आपके लिए शुभ है या अशुभ

 

पशु और पक्षी भी इस प्रकृति का अभिन्न अंग है और हमारे मित्र भी है हर पशु पंछी की विशेषता होती है कई बार इन्हे शगुन अपशगुन से भी जोड़ कर देखा जाता है आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही पंछी उल्लू के बारे में उल्लू के बारे कई ऐसी विशेषता और मान्यताएं है जो उन्हें शुभ और अशुभ के बीच में उलझाए रहती है । कुछ लोग उल्लू को शुभ मानते है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो उल्लू को अशुभ मानते है महालक्ष्मी के वाहन को शुभ  मानने वालों की संख्या ज्यादा है अधिकतर लोग उल्लू का दिखना या उसकी आवाज का सुनाई देना या उसके स्पर्श को शुभ मानते है उल्लू एक निचर पंक्षी है जो दिन में सोता है और रात  में जागता है असल में उल्लू की शरीर की रचना और इसकी आवाज ऐसी होती है जिसे देख कर कोई भी डर जाए इस लिए उल्लू को अशुभ माना जाता है उल्लू के मुंह से निकलने वाली हूं हूं कि ध्वनि रात को डरावना बनाती है।

दीपावली के समय उल्लू का दिखना और उसकी आवाज सुनाई देना अत्यंत शुभ माना जाता है

उल्लू के आँखें बड़ी और सामने की ओर मनुष्य की तरह होती है और कान भी बड़े होते है और चेहरा बादाम के आकार के होते है उल्लू अपनी आंखे  और गर्दन को चारों ओर घुमा सकता है भयानक दिखने वाली पंछी की आवाज भी बहुत भयानक होती है। ये हमेशा रात में ही चिलाते है और अपना शिकार करते है इस लिए अपने  भयानक रूप के कारण पुराने लोग इसे अशुभ मानते थे पौराणिक कथा के अनुसार जब मा लक्ष्मी जब धरती से आ रही थी तब उनको प्राणियों में सबसे पहले उल्लू ही दिखा था रात का समय था और उल्लू ही ऐसा था जो जाग रहा था इस लिए मा लक्ष्मी ने उल्लू को ही अपना वाहन बना लिया इस लिए दीपावली के समय उल्लू का दिखना और उसकी आवाज सुनाई देना अत्यंत शुभ माना जाता है ये माँ लक्ष्मी का आने का संकेत होता है कई जगह पर माना जाता है कि अगर किसी गर्भवती महिला को उल्लू दिख जाता है या छू ले तो उसकी आने वाली संतान सौभाग्यसाली होती है इसी प्रकार अगर उल्लू किसी रोगी को छू के चला जाए तो उसका गंभीर रूप भी ठीक हो जाता है यदि कोई आवश्यकत कार्य के लिए जा रहे हो और उल्लू दिख जाए तो शुभ माना जाता है सुबह सुबह उल्लू दिखाई दे या आवाज सुनाई दे तो ये धन प्राप्ति संकेत माना जाता है। इसलिए कभी उल्लू को नजर अंदाज ना करे ।

उल्लू को अशुभ क्यों माना जाता है

उल्लू की आंखो में आंखे मिला कर देखना या मिल जाए ये तो बहुत ही मुश्किल कार्य है लेकिन अगर ऐसा होता है तो समझ लीजिए ये अत्यंत शुभ है कुछ लोग उल्लू का दिखना अपशगुन मानते हैं क्यों की उल्लू अपनी आंखो से एक ही समय एक आंखो से दूसरी दिशा और दूसरी आंखो से दूसरी दिशा की ओर देखता है और उल्लू अगर दाई और देख कर बोलता है तो वो अशुभ होता है और अगर वो बाई ओर देख कर बोले वो शुभ होता है उल्लू जिस घर पे बैठता है वो घर ही बैठ जाता है । अर्थात वो घर बर्बाद हो जाता है उल्लू का लगातार बैठने से या रोने से उस घर के लोगो के लिए ये अपशगुन का संकेत माना जाता है ऐसे लोगो के यहां मृत्यु और धन हानि का भी संकेत होता है इस प्रकार उल्लू विविध प्रकार के संकेत देता है ।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team