Mata ke Bhajan- माँ दुर्गा के बारें में कुछ रोचक बातें और भजन

Updated: 22/06/2023 at 5:30 PM
durga-783453

Mata ke Bhajan

माता जी के भजन नवरात्र के भक्तिमय माहौल में गाया जाता है चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, गुप्त नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, अष्टमी तथा शुक्रवार को ये भजन गाये जाते है .यह गीत ऐसे हैं जिनको सुनते ही आदमी का मन भक्ति के भीने भीने भावों में भीग जाएगा। इन गीतों में मां की महिमा का बेहद भावुक वर्णन किया गया है। गीत देवनागरी लिपी में प्रस्तुत किए गए हैं। आप भी इन गीतों को गाकर तथा सुनकर मां की विशेष कृपा पा सकते हैं।

 आइये जानते है माँ दुर्गा के बारें में कुछ रोचक बातें

दुर्गा माता को  आदिशक्ति देवी भी कहा जाता है यह हिन्दुओं की प्रमुख देवी मानी जाती हैं  देवी, शक्ति, आदिमाया, भगवती, माता रानी, जग्दम्बा, सनातनी देवी आदि नामों से भी जाना जाता हैं।  दुर्गा को आदि शक्ति, प्रधान प्रकृति, गुणवती योगमाया, बुद्धितत्व की जननी तथा विकार रहित बताया गया है। वह अंधकार व अज्ञानता रुपी राक्षसों से रक्षा करने वाली तथा कल्याणकारी हैं। उनके बारे में मान्यता है कि वे शान्ति, समृद्धि तथा धर्म पर आघात करने वाली राक्षसी शक्तियों का विनाश करतीं हैं।दुर्गा माता की सवारी  सिंह  के रूप में की जाती है। दुर्गा देवी आठ भुजाओं से युक्त हैं जिन सभी में कोई न कोई शस्त्रास्त्र होते है। उन्होने महिषासुर नामक असुर का वध किया।  हिन्दू ग्रन्थों में वे शिव की पत्नी देवी पार्वती दुर्गा  के रूप में उनका वर्णन  हैं। जिन ज्योतिर्लिंगों में देवी दुर्गा की स्थापना रहती है उनको सिद्धपीठ कहते है। वहाँ किये गए सभी संकल्प पूर्ण होते है। माता का दुर्गा देवी नाम दुर्गम नाम के महान दैत्य का वध करने के कारण पड़ा। माता ने शताक्षी स्वरूप धारण किया और उसके बाद शाकंभरी देवी के नाम से विख्यात हुई शाकंभरी देवी ने ही दुर्गमासुर का वध किया। जिसके कारण वे समस्त ब्रह्मांड में दुर्गा देवी के नाम से भी विख्यात हो गई। माता के देश में अनेकों मंदिर हैं कहीं पर महिषासुरमर्दिनि शक्तिपीठ तो कहीं पर कामाख्या देवी। यही देवी कोलकाता में महाकाली के नाम से विख्यात और सहारनपुर के प्राचीन शक्तिपीठ मे शाकम्भरी देवी के रूप में ये ही पूजी जाती हैं।हिन्दुओं के शक्ति साम्प्रदाय में भगवती दुर्गा को ही दुनिया की पराशक्ति और सर्वोच्च देवता माना जाता है  वेदों में तो दुर्गा का व्यापाक उल्लेख है, किन्तु उपनिषद में देवी “उमा हैमवती” (उमा, हिमालय की पुत्री) का वर्णन है। पुराण में दुर्गा को आदिशक्ति माना गया है। दुर्गा असल में शिव की पत्नी आदिशक्ति का एक रूप हैं,  एकांकी (केंद्रित) होने पर भी वह माया शक्ति संयोगवश अनेक हो जाती है। उस आदि शक्ति देवी ने ही सावित्री(ब्रह्मा जी की पहली पत्नी), लक्ष्मी, और मुख्य रूप से पार्वती(सती) के रूप में जन्म लिया और उसने ब्रह्मा, विष्णु और महेश से विवाह किया था। तीन रूप होकर भी दुर्गा (आदि शक्ति) एक ही है।देवी दुर्गा के स्वयं कई रूप हैं  मुख्य रूप उनका “गौरी” है, अर्थात शान्तमय, सुन्दर और गोरा रूप। उनका सबसे भयानक रूप “काली” है, अर्थात काला रूप। विभिन्न रूपों में दुर्गा भारत और नेपाल के कई मन्दिरों और तीर्थस्थानों में पूजी जाती हैं।भगवती दुर्गा की सवारी शेर है।नवरात्रि के दौरान नव दुर्गा के नौ रूपों का ध्‍यान, उपासना व आराधना की जाती है तथा नवरात्रि के प्रत्‍येक दिन मां दुर्गा के एक-एक शक्ति रूप का पूजन किया जाता है।mata ke bhajanआज इस आर्टिकल में आपको माता जी कुछ प्रसिद्ध गाने  की लीरिक्स और विडियो देखने को मिलेंगेयहाँ Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics In Hindiगीत:- मेरी अंखियो के सामने ही रहना लिरिक्स, Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics In Hindiगायक:- लखबीर सिंह ( लक्खा )संगीत:- सुरेन्द्र कोहलीमेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे || मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे ||हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के, हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के | हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के, हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के || हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के, भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के |मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे ||विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ, विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ, विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ |मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे |मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना, मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना | मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना, मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना || मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे |तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली, तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली, तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ||तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली | बन के अमृत की धार सदा बहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे ||मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे ||तेरे बालक को तभी माँ सबर आए, तेरे बालक को तभी माँ सबर आए, तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया | तेरे बालक को तभी माँ सबर आए तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ||जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये | मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना ओ शेरों वाली जगदम्बे | मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना ओ शेरों वाली जगदम्बे || मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे ||देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी, देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी |देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी, देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ||लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी | है भजन तेरा भक्तो का गहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे ||मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे |

Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics Video

  Durga Bhavani aayi Re Devi Durga Bhajan Lyrics In Hindi, दुर्गा भवानी आई रे लिरिक्स दिया गया है-दुर्गा भवानी आयी रे देवी दुर्गा दुर्गा भवानी आयी रे देवी दुर्गा दुर्गा भवानी आई रे, देवी दुर्गा आई सिंह पे सवार, छाया तेज बेशुमार खुशिया हजारो लाई रे देवी दुर्गा ||तुने ही महिषासुर मारा, मधु-केटभ को तुने पछाड़ा, पहने मुंडो की माला.. क्रोध की भड़के ज्वाला, रूप अनोखा पाई रे देवी दुर्गादुर्गा भवानी आयी रे देवी दुर्गादेवो के दुखो को टारे, शुम्भ -निशुम्भ दनुज संघारे, तेरी ना सानी हे, दुनिया ने मानी हे, महिमा सभी ने गाई रे, देवी दुर्गादुर्गा भवानी आयी रे देवी दुर्गाजो कोई द्वारे तुम्हारा आया, मुह माँगा सब ही ने पाया, पल मे भंडार भर दे, तू जो चाहे कर दे, पर्वत को भी राई रे, देवी दुर्गादुर्गा भवानी आयी रे देवी दुर्गातुम ही हो माँ जग की जननी , आस लगी चरणन की, दुखो ने घेरा हे, जीवन ये मेरा हे, दिल मे उदासी छाई रे, देवी दुर्गादुर्गा भवानी आयी रेDurga Bhavani aayi Re Lyrics Videohttps://www.youtube.com/watch?v=HySwOhMsLkw Wo Hai Kitni Deen Dayal Lyrics In Hindi, वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ लिरिक्स दिया गया है-गायक- लखबीर सिंह (लक्खा)भजन- वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ“कोई कमी नही है, दर मैया के जाके देख, देगी तुझे दरशन मैया, तू सर को झुका के देख, अगर आजमाना है, तो अजमा के देख, पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख ||” वो है जग से बे-मिसाल सखी, माँ शेरोवली कमाल सखी,तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ तुझे क्या बतलाऊ ||जो सच्चे दिल से, द्वार मैय्या के जाता है, वो मुँह माँगा वर, जग जननी से पाता है || फिर रहे ना वो, कंगाल सखी, हो जाए, मालामाल सखी, तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ ||माँ पल-पल करती, अपने भगत की रखवाली, दुख रोग हरे, एक पल में माँ शेरोवली ||करे पूरे सभी सवाल सखी, बस मन से भरम निकाल सखी, तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ ||माँ भर दे खाली गोद, की आँगन भर देवे, खुशियो के लगा दे ढेर, सुहागन कर देवे ||माँओ को देती लाल सखी, रहने दे ना कोई मलाल सखी, तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ ||हर कमी करे पूरी, माँ अपने प्यारो की, लंबी है कहानी, मैया के उपकरों की ||देती है मुसीबत टाल सखी, कहा जाए ना सारा हाल सखी, री तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ ||वो है जग से बे-मिसाल सखी, माँ शेरोवली कमाल सखी,तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ तुझे क्या बतलाऊ ||Wo Hai Kitni Deen Dayal Lyrics Video

Chunariya Lele Aaiha (Khesari Lal Yadav) Lyrics

चुनरियाँ लेले अईह ! चुनरियाँ लेले अईह ! होते सबरे पिया जईह बजरिया होते सबरे पिया जईह बजरिया !होते सबरे पिया जईह बजरिया चढ़ते नवरात्र घरे अईहे मयरिया चुनरियाँ लेले अईह आरा से ऐ सईया चुनरिया लेले अईह आरा से ऐ सईया चुनरिया लेले अईह !चुनरियाँ लेले अईह चुनरियाँ लेले अईह चुनरियाँ लेले अईह ! छपरा से ऐ सईया चुनरिया लेले अईह छपरा से ऐ सईया चुनरिया लेले अईह !अरे लाल चटकार कलर जनि तू भुलईह जनि तू भुलईह पिया जनि तू भुलईह ! हां हां ! जाई के दरजिया से गोता लगवईह गोता लगवईह हो गोता लगवईह !अरे कोहरा से लेले अईह कलशा दियरिया चुनरियाँ लेले अईह बक्सर से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह बक्सर से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह !चुनरियाँ लेले अईह चुनरियाँ लेले अईह चुनरियाँ लेले अईह ! छपरा से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह पटना से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह !चुनरियाँ लेले अईह ! चुनरियाँ लेले अईह ! आई राई राई ! अरे मलिया से लेले अईह अड़हुल के हरवा अड़हुल के हरवा हो अड़हुल के हरवा ! अरे सोनू के हाथे से कराईब हम सिंगरवा कराईब हम सिंगरवा कराईब हम सिंगरवा ! अरे टुनटुन आशीष गईले गईल खेसरिया चुनरियाँ लेले अईहजौनपुर से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह जौनपुर से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह ! चुनरियाँ लेले अईह चुनरियाँ लेले अईह चुनरियाँ लेले अईह ! छपरा से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह मऊ से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह ! बलिया से ऐ सईया चुनरियाँ लेले अईह ! चुनरियाँ लेले अईह

यह भी देखें – Krishna bhajan-कृष्ण जी के मधुर और मनमोहक भजन

Chunariya Lele Aaiha Lyrics Video निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो – लिरिक्सनिमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना हो की झूली रे झूली ना की मईया मोरी गावेली गीतियाँ हो की झूली रे झूली ना की मईया मोरी गावेली गीतियाँ हो की झूली रे झूली ना निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली नानिमिया के डाढ़ मईया लावेली झुलुहवा हो की झूली रे झूली ना हो की झूली रे झूली ना की मईया मोरी गावेली गीतियाँ हो की झूली रे झूली नाकी मईया मोरी गावेली गीतियाँ हो की झूली रे झूली नाझूलत झूलत माई के लगली पियसिया की चली रे गईली ना झूलत झूलत माई के लगली पियसिया की चली रे गईली ना हो की चली रे गईली ना मलहोरिया दुवरिया मईया चली रे गईली न मलहोरिया दुवरिया हो की चली रे गईली नासुतल बाड़ू की जागल ऐ मलिनिया हो की बून्द एक ना सुतल बाड़ू की जागल ऐ मलिनिया हो की बून्द एक ना हो की बून्द एक ना हमके पनिया पियाई दs मालिन बून्द एक ना हमके पनिया पियाई दs मालिन बून्द एक नाकईसे के पनिया पियाई ऐ सितली मईया मोरे गोदिया कईसे के पनिया पियाई ऐ सितली मईया मोरे गोदिया हो की मोरे गोदिया बाड़े बलका नादान मईया मोरे गोदिया की बाड़े बलका नादान मईया मोरे गोदिया बलका सुता दs मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना बलका सुता दs मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना हो की बून्द एक ना हमके पनिया पियाई दs मालिन बून्द एक ना की हमके पनिया पियाई दs मालिन बून्द एक नाबलका सुतवली मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना बलका सुतवली मालिन सोने के खटोलवा की बून्द एक ना हो की बून्द एक ना मईया के पनिया पियवली मालिन बून्द एक ना मईया के पनिया पियवली मालिन बून्द एक नाजईसे जईसे मालिन तू हमके जुड़ववलु की ओईसे ओईसे ना जईसे जईसे मालिन तू हमके जुड़ववलु की ओईसे ओईसे ना हो की ओईसे ओईसे ना तोहार बलका जुड़ास मालिन ओईसे ओईसे ना की तोहार मलिया जुड़ास मालिन ओईसे ओईसे ना..Nimiya Ke Daar Maiya Laweli Jhuluhawa Ho Lyrics Video 

मैं बालक तू माता शेरां वालिए: भजन (Main Balak Tu Mata Sherawaliye)

मैं बालक तू माता शेरां वालिए, है अटूट यह नाता शेरां वालिए । शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ, मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ॥ ॥ मैं बालक तू माता शेरां वालिए…॥तेरी ममता मिली है मुझको, तेरा प्यार मिला है, तेरे आँचल की छाया में मन का फूल खिला है। तुने बुद्धि, तुने साहस, तुने ज्ञान दिया मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया माँ। तू है भाग्य विधाता, मैं बालक तू माता शेरां वालिए॥ ॥ मैं बालक तू माता शेरां वालिए…॥जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी, मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई । ऊँचे पर्वत पर मैंने भी डाल दिया है डेरा, निशदिन करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा । रहूँ तेरे गुण गाता, मैं बालक तू माता शेरां वालिए ॥मैं बालक तू माता शेरां वालिए, है अटूट यह नाता शेरां वालिए । शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ, मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ॥ Hey Naam Re Sabse Bada Tera Naam Lyrics in Hindiहे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली, ऊँचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम ।ऐसा कठिन पल, ऐसे घडी है, विपदा आन पड़ी है, तू ही दिखा अब रास्ता, ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है, मेरा जीवन बना इक संग्राम । ओ शेरावाली… हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली, ऊँचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम ।भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए, बुझती जोत जगाए, जिसका नहीं है कोई जगत में, तू उसकी बन जाए, तीनो लोक करे तोहे प्रणाम । ओ शेरावाली…हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली, ऊँचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम ।तु ही लेने वाली माता, तु ही देने वाली, काम सफल हो मेरा, दे ऐसा वरदान, तेरे बल से हो जाये, निर्बल भी बलवान । ओ शेरावाली…बिच भँवर मे डौल रही है, पार लगा दे नैय्या, जय जगदम्बे अष्टभवानी, अम्बे गौरी मैय्या, किसकी बलि चढ़ाउ तुझपे, तू प्रसन्न हो जाए । ओ शेरावाली… दुश्मन थर थर काँपे माँ, जब तू घुस्से में आये, काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी ।हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली, ऊँचे डेरों वाली, बिगड़े बना दे मेरे काम । तुम सजती रहो हम सजाते रहे लिरिक्स – Tum Sajati Raho Hum Sajate Rahe Lyricsतुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम चंदन बनो हम पानी बने घुल जाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम दीपक बनो हम बाती बने लौ लगाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम सागर बनो हम लहरे बने डूब जाने में आनद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम माखन बनो हम मिश्री बने मिल जाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम चंदा बनो हम चकोरी बने दिल लगाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम सुनती रहो हम सुनाते रहे मैया गाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता हैतुम मोती बनो हम धागा बने गुथ जाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता है तुम सजती रहो हम सजाते रहे माँ सजाने में आनंद आता है Tum Sajati Raho Hum Sajate Rahe Lyrics videoलेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स – Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali Lyricsलेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली, तेरी आरती उतारू भोली माँ, तू जो देदे सहारा सुख जीवन का सारा, तेरे चरणों पे वारु भोली माँ, ओ माँ ओ माँ ..धुल तेरे चरणों की लेकर माथे तिलक लगाया, यही कामना लेकर मैया द्वारे तेरे मै आया, रहु मैं तेरा होके तेरी सेवा में खो के सारा जीवन गुजारु देवी माँ, तू जो दे दे सहारा सुख जीवन का सारा तेरे चरणों पे वारु देवी माँ,सफल हुआ ये जन्म के मैं था जन्मो से कंगाल, तूने भक्ति का धन देके कर दियां मालामाल, रहे जबतक ये प्राण करूँ तेरा ही ध्यान नाम तेरा पुकारू भोली माँ, तू जो दे दे सहारा सुख जीवन का सारा तेरे चरणों पे वारु देवी माँ,Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali video LyricsBhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambe Lyrics in Hindiभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ हे दरबारा वाली आरती जय माँ ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँकाहे दी मैया तेरी आरती बनावां काहे दी मैया तेरी आरती बनावां काहे दी पावां विच बाती मंदिर विच आरती जय माँ सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँहे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँसर्व सोने दी तेरी आरती बनावां सर्व सोने दी तेरी आरती बनावां अगर कपूर पावां बाती मंदिर विच आरती जय माँ हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँहे पहाड़ा वाली आरती जय माँकौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया कौन जागेगा सारी रात मंदिर विच आरती जय माँ सच्चियां ज्योतां वाली आरती जय माँहे पहाड़ा वाली आरती जय माँसर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे ज्योत जागेगी सारी रात मंदिर विच आरती जय माँ हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँहे पहाड़ा वाली आरती जय माँजुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा जिस तेरा भवन बनाया मंदिर विच आरती जय माँ हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँहे पहाड़ा वाली आरती जय माँसिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे जो ध्यावे सो, यो फल पावे रख बाणे दी लाज मंदिर विच आरती जय माँ सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ हे दरबारा वाली आरती जय माँ हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ हे दरबारा वाली आरती जय माँ हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ हे दरबारा वाली आरती जय माँ हे पहाड़ा वाली आरती जय माँBhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambe Lyrics video 
First Published on: 02/12/2022 at 8:29 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India