देश भर में अधिक से अधिक “श्रीअग्र-भागवत” कथाओं का आयोजन करें अग्र-बंधू :गोपाल शरण गर्ग

Updated: 17/03/2023 at 7:47 AM
IMG-20230316-WA0296
निया के मानवमात्र के सुख, शांति, समृद्धि के लिए देश भर में अधिक से अधिक “श्रीअग्र-भागवत” कथाओं का आयोजन करें अग्र-बंधू – गोपाल शरण गर्ग शिबुमल मक्खन लाल धर्मशाला जगाधरी के सभागार में चल रही भगवान अग्रसेन जी के प्रेरणादयी जीवन चरित्र पर आधारित पांच दिवसीय श्रीअग्र-भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ पर विराजमान महामंडलेश्वर एवं श्रीअग्र-भागवत पुराण के मर्मज्ञ पूज्य आचार्य नर्मदा शंकर गुरूजी द्वारा भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव, ताण्ड्य ऋषि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण, अल्प काल में वेदों, पुराणों, उपनिषदों का ज्ञान प्राप्ति के साथ-साथ अस्त्र-शस्त्र चलाने की विद्या में भी पारंगत होने का बहुत ही सुंदर व मार्मिक चित्रण किया गया । उन्होंने बताया कि भगवान अग्रसेन ने 15 वर्ष की उम्र में महाभारत का युद्ध लड़ा एवं भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। गर्ग ऋषि के आश्रम में माता लक्ष्मी की मूर्ति बनाकर 11 सौं दिनों तक एक पांव पर खड़े होकर अन्न- जल का त्याग करके माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया । इस कारण आज हम सब लक्ष्मी पुत्र कहलाते हैं। कथा में माता लक्ष्मी की सजीव झांकी सजाई गई व मार्मिक वर्णन संगीतमय रूप से किया गया l कथा में गुरूजी द्वारा भगवान अग्रसेन जी जीवन के प्रेरणादायी सिद्धांतों एवं आदर्शों के जन-जन को दर्शन कराए। उन्होंने बताया किआज से लगभग 5176 साल पहले द्वापर युग में जन्म लेकर कलयुग के प्रारम्भ में जनकल्याण के सिद्धांत लागू किये, वास्तव में आज के समय में भगवान अग्रसेन के आदर्श, विचारों एवं सिद्धांतों को लोगो को अपने जीवन में अपनाना चाहिए तभी अशांत विश्व को शांति मिलेगी और दुनिया को आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी। जिले भर से पुरुष-महिलाएं, युवा बंधू एवं वरिष्ठजन भारी संख्या में कथा का श्रवण करने हेतु पहुंचे। कथा में विशेष रूप से आमंत्रित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग श्री अग्र-भागवत पुराण की कथा का श्रवण करने कथा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने श्री अग्र-भागवत कथा के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रभारी प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश सचिव पंकज मित्तल, संयोजक अमर प्रकाश, जिला अध्यक्ष आशीष मित्तल, जिला महासचिव विनोद जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकांत मंगला, सह-संयोजक विपिन बंसल, सदस्य अश्वनी अग्रवाल, उप-प्रधान उमेश गोयल सरस्वतीनगर, युवा प्रधान गगन गोयल साढौरा, आदि व उनकी पूरी टीम के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l जूतों की नि:शुल्क सेवा दे रहे श्री शिव सेवा कांवड़ सेवा संघ विशेष धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य की शुरुआत करना अत्यंत सराहनीय है l इस कार्य का अनुसरण करके अन्य बंधू भी अग्र-भागवत कथा का आयोजन अन्य स्थानों पर कराएँगे l परिणामस्वरूप अग्रसेन जी के सिद्धांतों से समाज में सुख, शांति, यश, वैभव की प्राप्ति के साथ-साथ गरीब-जरूरतमन्द की सहायता करने की प्रेरणा मिलेगी l पितृ भूमि अग्रोहा के पुर्ननिर्माण की चेतना जागेगी एवं संस्कारित समाज के निर्माण में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सहित पूरे विश्व में फैले अग्रवाल समाज के 10 करोड़ से अधिक लोगों के आस्था का केंद्र भगवान अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा है l जिसके पुर्ननिर्माण में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पिछले 48 वर्षो से लगातार प्रयासरत है l इसी कड़ी में सर्वप्रथम अग्रोहा धाम बनाया गया l फिर अग्रोहा शक्तिपीठ का ऐतिहासिक निर्माण किया गया l अब अग्रोहा की पावन धरा पर ही कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी के श्रीयंत्र के ऊपर 108 फ़ीट ऊंचे, 108 फ़ीट लम्बे व 108 फ़ीट चौड़े विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है l उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पितृ भूमि अग्रोहा के निर्माण में सभी अग्र-बंधुयों को अपने-अपने स्तर पर सहयोग एवं योगदान जरूर करना चाहिए l पितरों के स्थान से बड़ा एवं पूज्य स्थान संसार में कोई और नहीं। मुगल काल में अनेकों आक्रमणों और लूट के बाद अग्रोहा अब आकर दोबारा अपने अस्तित्व में लौटने की ओर अग्रसर है। यहां रात दिन जारी रहने वाली माँ माधवी रसोई में जहां प्रतिदिन हजारो लोगो के अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की जा रही है, वही पितॄ दोष निवारण हेतु देश की 118 पवित्र तीर्थों से जल लाकर पवित्र अग्र-सरोवर का निर्माण किया गया है l श्री गर्ग ने बताया कि अग्र समाज के शहीदो और बलिदानियो की जहां 58 मूर्तियों को अग्रोहा शक्तिपीठ परिसर में लगाया गया है l उन्होंने मंच से सभी बंधुयों से शादियां रात की बजाय दिन में करने व हर शुभ कार्य में पहली मिलनी अपने पितृ भगवान अग्रसेन जी के नाम की लेने का आह्वान किया l इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप गोयल गट्टू, पंकज अग्रवाल हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन, भंडारा सहयोगी संजय अग्रवाल, प्रेमचंद मित्तल प्रधान मारवाड़ी सोसाइटी, जगदीश विद्यार्थी पार्षद, प्रसाद वितरण उमेश गुप्ता, कश्मीरी लाल बंसल, मदन लाल जिंदल, मामचंद गुप्ता, विवेक मित्तल सी ए, गगन गोयल,कौशल्या जांगड़ा पूर्व पार्षद, रमेश गोयल, अरविंद सिंगला, मामचंद गुप्ता, केशव मित्तल, अशोक बंसल, पूनम अग्रवाल, रितु मित्तल, पूनम बंसल, डिंपल मित्तल, लीना जिंदल,पंकज गुप्ता ,रामकुमार गर्ग प्रधान विश्वकर्मा रामलीला जगाधरी आदि अन्य गणमान्य बंधू उपस्थित रहें।भारत में जल्द ही शुरु होगा Poco X5 5G फ़ोन का सेल 
First Published on: 17/03/2023 at 7:47 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India