Updated: 22/06/2023 at 5:24 PM
Taurus Horoscope 2022
वैभवी पाठारे – The Face Of Indiaजानिए वृषभ (Taurus ) राशि वाले जातकों का कैसा रहेगा यह साल वृषभ राशि जातक यह साल काफी अच्छा जाने वाला है।आर्थिक जीवन, वैवाहिक जीवन और कैरियर सभी अच्छा बीतेगा। इस साल वृषभ राशि के जातक कों बिजनेस में बहुत फायदा होने वाला है, इसी के साथ दाम्पत्य जीवन के लिए भी यह साल बहुत अच्छा और सरल जायेगा और रिश्ते मजबूत बनेंगे। इस साल आप कोई लापरवाही न करे स्वास्थ बिगड़ सकता है।आर्थिक विकास – Economic Developmentइस साल आपको धन के मामलों में पहले से रणनीति बनाकर रखनी पड़ेगी। नये कारोबार की शुरुआत करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति चेक कर लें तो ठीक रहेगा। सोच–समझ कर लिया गया फैसला आपको जरूर लाभ दिलाएगा। साल के मध्य में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे, साथ ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लगेगी, जिससे साल के अंत तक आपके पास एक अच्छी खासी आमदनी होगी । कुल मिलाकर साल 2022 में आपकी आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है। आर्थिक मामलों में आपकी किस्मत आपका साथ देगी।दाम्पत्य जीवन – married lifeसाल 2022 में आपके दाम्पत्य रिश्तें में मजबूती बनी रहेगी । दोनों के बीच तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगा। इस दौरान आप थोड़े जज़्बाती हो सकते हैं । रिश्तों में अपने जज़्बातों को काबू में रखने की जरूरत है। बाकी साल का अधिकतर समय आपके लिये अनुकूल रहेगा। पहले से चली आ रही अनबन भी दूर होंगी। जीवन में बच्चों की मौजूदगी से घर की खुशियां बढ़ेंगी और पारिवारिक माहौल भी बेहतर बना रहेगा, साथ ही आपके रिश्ते को नये आयाम मिलेंगे ।यह भी पढ़े – https://thefaceofindia.in/?p=23945&preview=trueस्वास्थ्य – Healthस्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है | आपको कोई पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या जैसे आपके घुटनों में दर्द, पेट दर्द यदि से सावधान रहने की जरुरत है | इस वर्ष आप ज्यादा लापरवाही न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आपको ज्यादा गुस्सा भी आयेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में रुकावटें आ सकती है | फास्ट फ़ूड कम करें, ज्यादा तला हुआ खाना खाने से बचें, साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धी चेकअप कराते रहें | एसिडिटी और गैस से बचाव करते रहें |शिक्षा – Educationशिक्षा के लिहाज से यह साल ठीक रहने वाला है। उच्च शिक्षा पाने के लिए सिर्फ थोड़ा सा प्रयास करना होगा। अपनी पढ़ाई के टाइम टेबल को इस साल सुधारने की आवश्यकता है। किसी चीज़ को याद रखने के लिये अपने पास हर वक्त एक डायरी रखें और उसमें अपने रोज़ के महत्वपूर्ण चीजें नोट करें । बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । कुछ विषयों को समझने में दिक्कतें आ सकती हैं । नयी टेक्नोलॉजी से जुडे छात्रों को लाभ मिलेगा |First Published on: 22/03/2022 at 10:02 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments