आखिर कैसे बिगड़ गई ये क्रिकेटर की तबीयत।

Updated: 27/09/2022 at 1:09 PM
tfoi-6
ANAMIKA SINGH- THE FACE OF INDIA सूर्यकुमार को मैच खेलने के लिए ना कहा गया।टीम इंडिया के प्लेयर सूर्यकुमार ने मेडिकल स्टाफ को मनाया,क्युकी सूर्यकुमार की तबियत ठीक नहीं थी जिस वजह से उन्हें खेलने के लिए न कहा जा रहा था। पर फिर सूर्यकुमार ने अपने मेडिकल स्टाफ से बात की ओर खुदको मुकाबले के लिए तैयार करने को कहा।प्लेयर ऑफ द सीरीज अक्षर पटेल के साथ बातचीत।फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज अक्षर पटेल के साथ बातचीत में सूर्यकुमार ने सभी बातों को उनके सामने रखे थे। और बात इतनी खत्म नही होती बता दे की भारतीय टीम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने दम पर कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है।सूर्यकुमार ने तूफानी पारी खेल कर मैच का जज़्बात बदल दिया ।हाल ही में ही सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी तूफानी पारी खेल कर मैच का जज़्बात बदल दिया है। जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए उतरने जा रहे थे तो उससे पहले उन्हे बहुत तेज बुखार था और पेट में दर्द था। मगर फिर भी वह बल्लेबाजी के लिए उतरे। फिर सूर्यकुमार ने बताया भी की वह रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले उनके पेट में दर्द और यहां तक वे बुखार से भी जूझ रहे थे।मौसम बदलने और यात्रा करने पर बिगड़ी तबीयत।सूर्यकुमार ने अपने तबियत को लेकर ये भी बात रखी की मौसम बदलने की वजह से और काफी यात्रा करने की वजह से तबियत बिगड़ गई थी। और उन्होंने डॉक्टर और फिजियो से भी कहा कि अगर यह वर्ल्ड कप फाइनल होता तो मैं कैसे रिएक्ट करता ? इन्होंने डॉक्टर को कहा की कोई भी दवा दो या इंजेक्शन दो मगर ठीक करो पर कुछ भी हो जैसे तैसे सूर्य को आराम मिल ही गया और वह फिर बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंच गए थे।
First Published on: 27/09/2022 at 1:09 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में खेल सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India