IND vs NZ : न्यूजीलैंड vs इंडिया मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 126 रन की शानदार पारी खेली. इस IND vs NZ रिकॉर्ड से विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा बनाए गए 122 रन का रिकॉर्ड टूट गया. विराट कोहली ने पिछले साल अफगानिस्तान vs इंडिया टी-20 मैच में 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. अब शुभमन गिल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पारी बनाने वाले गेंदबाज बन गये . गिल की तूफानी गेंदबाजी ने प्रशंसको का दिल जीत लिया. साथ ही किंग कोहली भी उनकी खास गेंदबाजी को देखकर पुलकित हो गए हैं.
असल में कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गेंदबाज गिल के साथ अपनी फोटो शेयर की है और फोटो के नीचे कॅप्शन में जो ऐसी बाते लिखी है कि उसे अब प्रशंसक भी मान रहे हैं. गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला किंग यांनी सुपरस्टार माना जा रहा है. और वही, अपने पोस्ट में किंग कोहली ने भी गिल को भारत क्रिकेट का भविष्य बता दिया है. कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘सितारा, द फ्यूचर इज हियर..’ यानि कोहली ने गिल को भारत का अगला सुपरस्टार, भारत का भविष्य कहा है.
भारत ने इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का उद्घाटन किया