IPL Team:- IPL की कौन सी टीम सबसे बेस्ट टीम है ? जानिए उसके बारे मे l

Updated: 30/03/2022 at 8:04 AM
csk
हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of Indiaचेन्नई सुपर किंग्स ,चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में स्थित एक फ्रैंचाइज़ क्रिकेट टीम हैं। वे भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं। 2008 में स्थापित, टीम चेन्नई में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अपने घर मैचों की भूमिका निभाती है। टीम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के स्वामित्व में है और भारत सीमेंट प्रमुख हितधारक हैं।2013 आईपीएल सट्टेबाजी मामले में अपने मालिकों की भागीदारी के कारण टीम ने 2015 जुलाई से शुरू होने वाली आईपीएल से दो साल का निलंबन की सेवा की और 38 के अपने वापसी के मौसम में खिताब जीता।वे वर्तमान बचाव चैंपियन हैं, जिनमें 2021 आईपीएल सीजन जीता है। जनवरी 2022 में, सीएसके भारत का पहला गेंडा स्पोर्ट्स एंटरप्राइज़ बन गया।चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल शीर्षक को चार बार (2010, 2011, 2018 और 2021) में जीता है, और आईपीएल (64.83%) में सभी टीमों के बीच मैचों का सबसे ज्यादा जीत दर्ज किया है।यह भी देखे – https://thefaceofindia.in/state/maharashtra/womens-world-cup/दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग उस लीग की सबसे बड़ी कौन सी टीम है दो दिन तक रणनीति, अर्थ नीति और तर्कनीति सबका भरपूर इस्तेमाल। खिलाड़ी को शामिल करने में आया l किसको कौन सा काम करना है वोह समझाया आईपीएल एक्शन 2022 शनिवार को शुरू हुई और रविवार रात को जाकर खत्म हुई। खिलाड़ियों की धड़कनें बड़ी और देखने वाले भी रोमांचित हो गए ये जानना जरूरी है की कौनसे  प्लेयर कौन से टीम में होंगे l या उनकी फेवरिट फ्रैंचाइजी में कौन से खिलाड़ीl

चेन्नई सुपर किंग्स बेस्ट टीम

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल सबसे ज्यादा बोली दीपक चाहर पर लगाई। इसके अलावा टीम ने बीते सीजन के ड्वेन ब्रावो को भी वापस खरीदा। टीम ने महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़ रविंद्र जडेजा और मोईन अली को रीटेन किया था।चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में 4 बार की चैंपियन है। आईपीएल 2021 का खिताब भी उसने ही जीता था।चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में 4 बार की चैंपियन है। आईपीएल 2021 का खिताब भी उसने ही जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रैंचाइजी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में सबसे ज्यादा धन तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर खर्च किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में खरीदा गया। सीएसके ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों रविंद्र जडेजा को 16 करोड़, महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़, मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है lचेन्नई ने अंबाती रायुडू और नारायण जगदीशन को बतौर विकेटकीपर को  खरीदा गया है l उसने रायुडू पर 6.75 करोड़ और जगदीशन को बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपए में खरीदा है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-5 में शामिल किया है ये टीम को और खास यह रहा कि सी.एस. के ने मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है lरैना को दूसरी किसी फ्रैंचाइजी ने भी नहीं खरीदा है l
First Published on: 30/03/2022 at 8:04 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में खेल सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India