IPL Title Sponsors List: IPL 2022 का मेन स्पॉन्सर बना TATA, चीनी मोबाइल कंपनी Vivo की हुई छुट्टी

Updated: 30/03/2022 at 12:10 PM
WhatsApp-Image-2022-01-11-at-2.35.23-PM
हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of Indiaआईपीएल को टाटा ग्रुप के रूप में एक नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया हैl आईपीएल 2022 से इसका नाम जुड़ा गया है और 2023 तक उसका ही नाम चलता रहेगा l अब इसको टाटा आईपीएल कहा जाता हैlभारत के सबसे बड़े कारोबारी घराने टाटा ने चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह पर कहा जाता है l 11 जनवरी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला हुआ की टाटा चौथी कंपनी है जो आईपीएल की टाइटस स्पॉन्सर बनी है हैl टाटा से पहले डीएलएफ, पेप्सी, वीवो और ड्रीम 11 का नाम टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़ा गया है lबीसीसीआई को टाटा के आने से करीब 130 करोड़ रुपये का फायदा हुआlवीवो ने 2018 से लेके 2022 तक आईपीएल को प्रायोजित किया हैl वीवो ने 2200 करोड़ों रूपये में खरीदा थाl पर 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो पर दबाव बढ़ गया थाl ऐसे में आईपीएल 2020 में वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया थाlउसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक थाlवीवो 2021 में फिर प्रायोजक बनाlलेकिन बीसीसीआई के उसके रिश्तों में खटास आ गई थीlIPL Title Sponsors रतन टाटा बीसीसीआई एक सूत्र के अनुसार समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘आज नहीं तो कल ऐसा होना ही था क्योंकि इससे लीग और कंपनी दोनों का बुरा प्रचार हो रहा था lचीन के उत्पादों और नकारात्मक विचार चालू होने के कारण कंपनी करार पूरा होने से एक सत्र पहले प्रायोजन से हटना पड़ा’lइस तरह बढ़ी बीसीसीआई की कमाईटाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आईपीएल 2022 में ये बार 10 टीम ये क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने वाली हैl वीवो में बीसीसीआई को 996 करोड़ रूपये मिलने वाले थेlवीवो ने दो सीजन के लिए 484 और 512 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया थाlइससे पहले एक सीजन की रकम 440 करोड़ रुपये थीl वहीं टाटा ने राइट्स की फीस के रूप में 335 करोड़ रुपये प्रति सीजन देने का प्रस्ताव दिया है l इससे वाझसे बीसीसीआई की कमाई काफी अच्छी है गईl बीसीसीआई की कमाई लगभग 1120 करोड़ रूपये में हुआ था lयह  भी देखे – https://thefaceofindia.in/state/maharashtra/indian-premium-league-player-list-of-rcb-2022/वीवो ने पांच साल के लिए खरीदा था अधिकारखबर में आगे कहा गया है कि टाटा ग्रुप टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए पांच साल तक का करार करने को तैयार हैlहालांकि बीसीसीआई को इसके लिए नए सिरे से टेंडर मंगाने पड़ेगा lइसके तहत 2024 से 2028 तक के राइट्स दिए जाएंगेl टाटा ग्रुप इस दौरान राइट टू मैच के जरिए अधिकार हासिल कर सकता हैl हालांकि इसके लिए उसे सबसे ऊंची बोली के बराबर पैसा देना होगाlबीसीसीआई ने चालू किया दो  नई टीम बीसीसीआई ने इस साल आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल किया है वोह टीम का नाम है अहमदाबाद और लखनऊ की टीम से बीसीसीआई को 12 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई हैl
First Published on: 30/03/2022 at 12:10 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में खेल सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India