Categories: खेल

Lionel Messi: फीफा विश्व कप 2022 की जीत का जश्न मनाते हुए अर्जेंटीना टीम बार बार बची।

THE FACE OF INDIA – ANAMIKA SINGH

Lionel Messi: फीफा विश्व कप 2022 की जीत का जश्न मनाते हुए अर्जेंटीना टीम बार बार बची।

अर्जेंटीना में जश्न के वक्त लियोनल मेसी और उनके सभी साथी खिलाड़ी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचे। अगर मेसी के पांचों खिलाड़ी सही समय पर नहीं झुकते तो उन सभी लोगों का बस से नीचे गिरने का खतरा रहता|

फीफा विश्व कप 2022 को अपने नाम करने के बाद अर्जेंटीना की टीम अब अपने देश लौट चुकी है। 36 साल बाद मिली जीत का जश्न मनाने टीम के सभी खिलाड़ी देशवासियों और फुटबॉल फैंस के साथ खुब जश्न मनाए । इस बीच अर्जेंटीना की टीम बस में ट्रॉफी लेकर फैंस के साथ रैली में शामिल हुई थी। इस रैली के समय बड़ा हादसा होते होते टल गया और मेसी सहित पांच खिलाड़ी बार बार बच गए।

अर्जेंटीना की टीम के ऊपर बड़ा खतरा आते आते थम गया।

अर्जेंटीना के सभी खिलाड़ी अपनी जीती हुई ट्रॉफी के साथ एक बस में सवार होकर रैली में शामिल हुए थे।अर्जेंटीना की टीम फैंस के साथ शहर में घूम रही थी। फिर मेसी सहित पांच खिलाड़ी ट्रॉफी को लेकर बस की छत में बैठे हुए थे। तभी ही एक बिजली का तार इन खिलाड़ियों के सामने आ गया था। शुरुआत में किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी, पर फिर सही समय पर एक खिलाड़ी ने देख लिया और सभी को सावधान (alert) किया। और सही वक्त पर सभी खिलाड़ी नीचे झुक गए और बस बिजली के तार के नीचे से गुजर गई। मगर इस तार से खिलाड़ियों को करंट लगने का खतरा नहीं था, लेकिन तार से टकराने पर ये खिलाड़ी बस से नीचे गिर सकते थे। और बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – Mrs. World 2022 : 21 साल बाद आया भारत के नाम मिसेज वर्ल्ड का ताज।

अर्जेंटीना चैंपियंस के लिए बस पर ‘चैंपियंस ऑफ द वर्ल्ड’ लिखा गया था।

जानकारी के मुताबिक़ बता दें कि ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना के खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया। और एयरपोर्ट पर बहुत से फैंस भी मौजूद थे। सभी खिलाड़ी फिर बस परेड का हिस्सा बनकर एयरपोर्ट से निकल गए। सभी खिलाड़ियों ने तभी ट्रॉफी के साथ ओपन बस से अपने फैंस को ट्रॉफी दिखाई। और वही बस पर ‘चैंपियंस ऑफ द वर्ल्ड’ लिखा गया था।

TFOI Web Team