MS Dhoni Quits CSK Captaincy : आखिर क्यों छोड़ी धोनी ने कप्तानी? क्यों बने जडेजा कप्तान?

Updated: 22/06/2023 at 5:24 PM
IMG_20220326_133747
वैभवी पाठारे – The face of indiaआईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच के ठीक दो दिन पहले ही धोनी ने चोड़ी सीएसके csk टीम की कप्तानी। रविन्द्र जडेजा के हाथो थमा दी टीम सीएसके csk की कप्तानी।महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर आईपीएल के सीएसके csk team ki कप्तानी आखिर छोड़ ही दी। गुरुवार को धोनी ने यह अहम जिम्मेदारी टीम के ऑल राउंडर प्लेयर रविंद्र जडेजा के हाथो सौंप दी। आईपीएल के15 वी सीजन के शुरू होनेसे ठीक दो दिन पहले ही धोनी ने कप्तानी क्यों छोड़ी? धोनी का यह फैसला चौंकाने वाला है। सवाल यह उठ रहा है की अगर कप्तानी छोड़ने ही थी तो पहले इसका ऐलान क्यों नही किया गया? एन वक्त पर ही कप्तानी क्यों बदली गई? संभव है की आने वाले कुछ दिनों में इस सवाल का जवाब हमे मिल जाए।यह भी देखे – https://thefaceofindia.in/state/maharashtra/ipl-csk-team-2022/धोनी ने कप्तानी क्यों छोड़ी?धोनी का यह आखरी आईपीएल है। यह संभव है की सीएसके टीम यह चाहती हो की उनके आईपीएल से निकलने से पहले ही वह भविष्य का कप्तान तैयार करदे, इसलिए धोनी ने यह फैसला लिया ही। एक और बात यह भी है कि पिछले सीजन में धोनी बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। हो सकता है उन्होंने पूरी तरह से बल्लेबाजी पर फोकस रखने के लिए इस जिम्मेदारी से हटने का फैसला लिया हो। लोगो के मन में यह सवाल भी उठ रहा है की आखिर जडेजा को ही क्यों चुना अगला कप्तान? तो इस बात का यह अनुमान है की सीएसके टीम में जो भी खिलाड़ी उपलब्ध है उनमें जडेजा से बेहतर कोई नजर नहीं आ रहा है। जडेजा एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो साल दर साल अपने खेल में बहुत सुधार ला रहे है।पिछले सीजन में उन्होंने 13 विकटों के साथ-साथ 75 के बैटिंग एवरेज से रन बनाए थे। वह IPL के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकटें चटका चुके हैं. वह साल 2012 से CSK का हिस्सा रहे हैं। वह गेम प्लान निश्चित रूप से बहुत अच्छे से जानते है। जडेजा के स्तर पर कोई और खिलाड़ी नही नजर आ रहा है और वह अपने करियर के आखरी पढ़ाव पर है जहा जडेजा ही कप्तानी के एकमात्र विकल्प बचे थे। 
First Published on: 26/03/2022 at 8:22 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में खेल सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India