कब मिलेगा भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को इंसाफ?

Who is Vinesh Phogat: यह तो बताने की अवश्यकता ही नही है की आखिर कोन है विनेश फोगाट,क्युंकि इस बात से पूरा देश अवगत है की विनेश देश की जानी मानी महिला पहलवान है.उन्होनें कई पदक हलिस कर देश में ही नही बल्कि पुरे विश्व में अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है. विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को भारत के हरियाणा शहर के चरखी-दादरी जिले में हुआ. वह पहलवान राजपाल फोगाट की बेटी है. अन्य महिला पहलवान गीता फोगाट,बबिता फोगाट,और ऋतु फोगाट उनकी चचेरी बहन है. घर में शुरू से ही कुश्ती का माहौल था इसलिए विनेश ने भी कुश्ती में अपना हाथ आजमाया. साल 2013 में जोहंसबर्ग में यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रही. इसके बाद 2014 में इचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में 48 किग्रा भार वर्ग में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया, इसके बाद विनेश ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अब तक कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में ना जाने कितने पदक हासिल कर चुकी है. विनेश कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी रही है.

Kajal Gupta

Share
Published by
Kajal Gupta