देवरिया : दिनांक 19 दिसंबर को कुशीनगर के होटल इंपीरियल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न। इसमें कुशीनगर से डाक्टर सुशील दीपक अध्यक्ष चुने गए। देवरिया के डाक्टर शशांक सिंह अध्यक्ष इलैक्ट बने। डाक्टर अविनाश चौरसिया सचिव नियुक्त हुए ! डाक्टर सुनील मल कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए।

डाक्टर अंकिता राय संयुक्त सचिव चुनी गई। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डाक्टर आशुतोष त्रिपाठी एवं पूर्व सचिव डाक्टर नीतीश राय द्वारा नई टीम को माल्यार्पण कर बधाई दी गई। कार्यक्रम में कुल 35 दांत चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के उपरांत आगामी वर्ष की प्लैनिंग की गई। कुशीनगर के डाक्टर वैभव ज्योति ने कार्यक्रम का मैनेजमेंट कराया। डाक्टर सचिन, डाक्टर रितेश सिंह, डाक्टर विकास पांडेय, डाक्टर एसएस गुप्ता, डाक्टर मारकंडे जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post