कथा से व्यक्ति की व्यथा दूर होती है-मिश्र

Updated: 15/11/2023 at 3:49 PM
IMG_20231114_120949

बरहज , देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करायल शुक्ल में चल रहे भगवत कथा के दुसरे दिन प्रातः कालीन सभा में आश्रम बरहज से पधारे पंडित विनय मिश्र ने कहा कि भगवान की कथा से जीव की व्यथा मिट जाती है। हनुमत चरित्र पर बोलते हुए कहा कि हनुमान जी ने 5 लोगों के प्राणों की रक्षा की, सर्वप्रथम श्री राम सीता के वियोग में दुःखी होकर बन बन ढूढ रहे थे ऐसी स्थिति में हनुमान जी ने तुलसी राम को जानकी से मिला या।,जानकी जी राम के वियोग में दुःखी थी हनुमान जी ने प्रभु का संदेश जानकी को सुनाया उनकी पीड़ा दूर की , रामचंद्र गुण बरनही लागा,सुनतही सीता कर दुःख भागा, हनुमान जी ने लक्ष्मण के प्राण रक्षा की।और भाई भरथ के प्राण की रक्षा किया। इसलिए और देवता चित्त न धरही हनुमत सेई सर्व सुख करई, कथा के दौरान हरिओम शरण , विद्याभूषण , उमेश, गणेश मिश्र व्यास , एवं अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

बरहज ,देवरिया।

First Published on: 15/11/2023 at 3:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India