छत्रपति शिवाजी जयंती : महाराष्ट्र के हर अलग-अलग जगह पर छत्रपति शिवाजी जयंती का आयोजन किया गया है. इसी तरह मुंबई के कांदिवली पोयसर इलाके में छत्रपति शिवाजी जयंती का आयोजन किया गया है. यह आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा किया गया है. कांदिवली पूर्व विधानसभा प्रभाग क्रमांक 23 के अंतर्गत आने वाले मनसे द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कांदिवली पूर्व विधानसभा प्रभाग क्रमांक 23 के शाखा अध्यक्ष किरण अशोक जाधव छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन किया है. इस अवसर पर मनसे के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर अपने पार्टी का झंडा लगाया है. इसी के साथ उन्होंने एक किले के प्रकार का पोस्टर लगाया है. यह किला रायगढ़ किला जैसा बनाया गया है. इस कार्यक्रम में मंत्री के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में मनसे के सभी कार्यकर्ता व शाखा अध्यक्ष शिवाजी जी की आरती करेंगे. मनसे के शाखा अध्यक्ष किरण अशोक जाधव इस कार्यक्रम के साथ-साथ बहुत से कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जिनमें आधार कार्ड शिबीर, जाहिर सभा, स्वाक्षरी मोहिन, मुफ्त प्रशिक्षण शिबिर भारतीय डाक विभाग लाभ योजना भी है. वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज रायगढ़ किले में जन्मे थे. मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 10 मार्च को मनाई जा रही है हालांकि हर वर्ष उनकी जयंती 19 फरवरी को मनाई जाती है लेकिन तिथि के अनुसार 10 मार्च को राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है इसे शिवजयंती के नाम से भी जाना जाता है. अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा बच्चों से लेकर बड़ों तक को पता है उन्होंने मराठा साम्राज्य के लिएअपनी जान कुर्बान कर दी. छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम बहुत ही गर्व से लिया जाता है. मुगलों से अपनी राष्ट्र को बचाने के लिए उन्होंने कुछ ऐसे कदम उठाए जिनके कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है. इस सुनहरे मौके पर द फेस ऑफ इंडिया की तरफ तरफ से छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
मुंबई के कांदिवली में छत्रपति शिवाजी जयंती का शानदार आयोजन
- Advertisement -