
पुलिस ने नष्ट की शराब! लक्ष्मी कांत दुबे की रिपोर्ट
पुलिस ने नष्ट की शराब! सलेमपुर (देवरिया)। मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल पन्द्रह हजार तीन सौ छियासी लीटर शराब नष्ट की। शराब के नष्ट करने की कार्रवाई करते समय मौके पर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिनियम के 234 मुकदमे लंबित थे जिसकी वजह से इतनी भारी संख्या में बरामद की गई शराब पड़ी हुई थी जिसे आज जेसीबी मशीन से नष्ट करके न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया गया। कुल नष्ट की गई शराब में पच्चीस सौ लीटर कच्ची शराब एवं तिहत्तर हजार दो सौ सीसी (13176 लीटर) विदेशी शराब को भी नष्ट कर दिया गया।
Discussion about this post