दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मृत्यु के मामले में फार्म हाउस के मालिक विकास मालू कि दूसरी पत्नी ने अभिनेता कि मौत में उनकी भूमिका का दावा करते हुये उन के पति पर गंभीर आरोप लगाया गाय है। मामले मे विकास मालू कि दूसरी पत्नी ने भी पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपों कि जाच शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान को बताया की अभिनेता सतीश कौशिक कि मृत्यु के मामले मे एक महिला द्वारा लगाये गये बेईमानी के आरोपों कि जाच शुरू किए गए है। दक्षिण और पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है। पूरे मामले कि जाच कर ने को कहा है महिला को पुलिस बयान दर्ज कराने के लिये बुलाएगी।
विकास मालू की पत्नी ने कहा कि मैंने ही सतीश जी की मृत्यु के संबंध मे शिकायत दर्ज किया है। वह मेरे पति के फार्म हाउस पर एक पार्टी के लिये आये थे जहां उन कि तबीयत बिगड़ गई थी। फार्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाये भी मिली है। उसने आरोप लगाया की सतीश कौशिक और विकास मालू के व्यापारिक संबंध थे और दोनो के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुआ था। सतीश जी और मेरे पति के व्यावसायिक संबंध भी थे अगस्त 2022 में सतीश जी और मेरे पति के बीच तकरार हो गई। जहा सतीश जी ने मांग कि 15 करोड़ रुपये कि माँग किए जो उन्हो ने पहले उन्हें दीया था। लेकिन मेरे पति ने कहा की वह करेंगे।उन्होने आगे आरोप लगाया की बाद मे जब मैंने उन से पैसे के बारे में पूछा तो मेरे पति ने कहा की उन्हो ने सतीश जी से पैसे उधार लिये थे लेकिन कोविड काल मे पैसे घाटे में चला गया था। मेरे पति पैसे लौटा ने के विचार में नही थे। उस ने यहा तक भी कहा की वह सतीश कौशिक को भगाने के लिये नीली गोलियां और रूसी लड़कियों का इस्तेमाल करेगा। इस लिए मैं निष्पक्ष जाच के लिये पुलिस के सामने यह एंगल लाया हूं। विकास मालू के खिलाफ उस कि पहले कि शिकायतों के बारे में पूछने जाने पर उस ने आरोप लगाया की विकास और उस के बेटे ने उस के साथ (बलात्कार) किया। जिस के बाद उस ने अपना घर छोड़ दिया था।
मैंने पहले भी विकास मालू के खिलाफ शिकायत दर्ज करावाई है। पहले विकास ने मेरे साथ रेप किया और फिर जबरदस्ती मुझ से शादी कर लिया। शादी के बाद उस का बेटा भी मेरे साथ रेप कर ने लगा था। यह मेरे लिये पूरी तरह से असहनीय था और मैने अक्टूबर 2022 मे उस का घर छोड़ दिया था।
उसने कहा है कि विकास मालू कि पहली पत्नी के नाबालिग बेटे ने भी विकास मालू की दूसरी पत्नी के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकि दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कहा की video भी पुलिस के पास है। दोनो तरफ कि शिकायत मिल ने के बाद पुलिस ने दोनो तरफ के खिलाफ प्राथमिकि को दर्ज कर लिया लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।
विकास मालू कि दूसरी पत्नी ने आगे आरोप लगाया की उस के पति के अंडर वर्ल्ड से संबंध है। जिस में दाऊद इब्राहिम भी शामिल है।
मेरे पास कई लोगों की तस्वीर है जो नियमबुद्ध रूप से हमारे घर आते थे। विकास ने खुद मुझे बताया कि अनस जो हमारे घर आता है दाऊद इब्राहिम का बेटा है। मुस्तफा एक अन्य युवक जो नियमबुध्द रूप से हमारे घर आते थे वह भी दाऊद इब्राहिम का दाहिने हाथ का आदमी है । यह सारा मामला दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत से जुड़ा हुआ है। जिनकि कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ ने से 9 मार्च को मृत्यु हो गई थी।सतीश कौशिक ने अपने दोस्तों के साथ होली मनाया और डांस किया जिस के बाद रात करीब 9:30 बजे वे सोने चले गये और रात करीब 12 बजे उन कि तबीयत खराब हो गई। उन्हो ने अपने मैनेजर को कॉल किया और बताया की उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन के प्रबंधक उन्हें गुरु ग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले गये जहा कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिये जाने के बाव जूद 1.43 बजे उनकि मृत्यु हो गई थी।
दिल्ली पुलिस ने कहा की वह दिल्ली में फार्म हाउस के सात घंटे के CCTV फुटेज की जाच कर रहे है । जहा अभिनेता सतीश कौशिक ने होली मनाई थी। पुलिस ने यह भी कहा की सतीश कौशिक कि विस्तृत रुप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट कि पुष्टि होती है। की मृत्यु एक प्राकृतिक थी और कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबित मृत्यु का कारण कोरोनरि आर्टरी ब्लॉकेज के कारण कार्डियक अरेस्ट था। जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़ी हुई है। मृत्यु स्वाभावीक प्रतीत होता है। पुलिस ने कहा कि विसरा को संरक्षित कर लिये गये है और फोटो ग्राफी वीडियोग्राफी किया गया है।पुलिस ने कहा कि सतीश कौशिक का उच्च रक्त चाप और शुगर का मेडिकल निश्चय था।
सूत्रो ने शनिवार को बताया कि 66 वर्ष दिग्गज अभिनेता के निधन के कुछ दिनो बाद दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले कि पुलिस कि एक अपराध टीम ने फार्म हाउस का दौर किया। जहा दिग्गंज अभिनेता रहा करते थे।
सूत्रो के मुताबिक जाच टीम ने फार्म हाउस से कुछ दवाईया बरामद कि है। दवाईया जाच के लिये भेज दीया गया है और रिपोर्ट अभी नही आया है। हाला की कोई प्रतिबंधित दवा नही मिला है। हालाँकि यह पता लगाया जा रहा है की दवा में कौन से लवण पाये गये।इस मामले की आगे जांच जारी है।
UP GDS Result 2023 : यूपी जीडीएस पोस्ट के नतीजे आ चुके हैं यहाँ जानें
- Advertisement -