लक्ष्मी कांत दुबे की रिपोर्ट
सलेमपुर नगर पंचायत के सड़को का बत से बत्तर हाल हो चुका है सलेमपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता व खेतमज़दूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने मुख्य रूप से इन सड़कों और नालियों के लिए बार बार एस डी एम सलेमपुर के माध्यम से लगातार कई बार धरना दिया और मांगपत्र सौपा है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई और सलेमपुर की जनता गढ्ढे में आने जाने के लिए विवश है ।आज सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने सर्वदलीय धरने का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भी समर्थको के साथ मौजूद रहे और इन्होंने कहा कि अब यदि जल्द ही सड़क निर्माण नही होता है तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
इस मौके पर खेतमज़दूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि अब ये हाल इस सरकार में सिर्फ सलेमपुर का ही नही है मझौली से भाटपार रोड हो या सोहनाग रोड हो हर रोड का यही हाल है ये सरकार गड्डा मुक्त सड़क करने का दावा करती रही है। जोकि जुमला ही निकला है जबकि सलेमपुर के इन सड़कों से सलेमपुर तहसील भी जुड़ा है जहाँ जिले के अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी को इन सड़कों और जनता की कोई चिन्ता नही है। इस मौके पर का० सतीश कुमार, अविनाश मौर्य, संजय गौण, रामनिवास यादव,पूर्व विधायक स्वामीनाथ ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता,हरेकृष्ण कुशवाहा,शशांक भूषण मिश्रा अभिषेक गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे ।
Discussion about this post