भागलपुर देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश सोनकर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना मईल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2021 धारा- 3(1)यूपी गैंगेस्टर एक्ट में जनपद देवरिया से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त मो0 साहिल अहमद पुत्र मो0 इरसाद निवासी-अरगुपर खुर्द्र थाना शाहगंज जनपद जौरपुर जो जनपद देवरिया से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है, को थानाध्यक्ष मईल मय टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर लार रोड रेलवे स्टेशन से ईनामिया अभियुक्त मो0 साहिल को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना मईल द्वारा ₹25000 ₹ इनामी गैंगस्टर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
