राज्य

जय देवी का वसीयत किसी काम का नही, नायब तहसीलदार बरहज

बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज थाना बरहज क्षेत्र के अंतर्गत काली माता मंदिर के पास 30 वर्षों से अपने भूमि पर शांति देवी पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मी जयसवाल ने जया देवी पत्नी गोरख लाल गोंड रहने के लिए दिया था। चार महापुरुष शांति देवी द्वारा एक पंचायत कराई गई जिसमे पंचायत के दौरान जमीन का आधा हिस्सा नैतिकता के आधार पर शांति देवी ने पंचायत को मानते हुए जय देवी को दे दिया जिस पर जय देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी बनवा लिया। और कहा कि 15 दिन में मेरा आवास बन जाएगा तो मैं अपने आवास में चली जाऊंगी और खपरैल वाला भाग छोड़ दूंगी। आज 8 नवंबर बुधवार के दिन शांति देवी का पुत्र ज्ञानू ताहसील पहुंचकर अधिकारी के समक्ष घर तोड़ने की बात रोते हुए कहा जिसमें तत्परता दिखाते हुए यूपी जिला अधिकारी अवधेश निगम ने नायब तहसीलदार बरहज हल्का लेखपाल एवं पुलिस बल को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया आदेश प्राप्त होते ही नायब तहसीलदार लेखपाल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त किया। जिसमें पाया गया कि कोई तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं हो रही है मकान खाली करने को लेकर शांति देवी की पुत्री और जय देवी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया गया इस दौरान नाथ तहसीलदार ने जय देवी से मकान के कागजात दिखाने को कहा जिस पर जय देवी ने वसीयत का कागज दिखाए जिसको लेकर नायब तहसीलदार ने कहा कि यह वसीयत काम का नहीं है। मकान को खाली करने को लेकर नायक तहसीलदार समझते रहे‌ अंत में दोनों पक्ष तहसील गए तहसील में लिखित रूप से 15 दिन में मकान खाली करने का पर समझौता हुआ।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team