मुंबई में श्री श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा महोत्सव

महाराष्ट्र : मुंबई के कांदिवली ईस्ट बिहारी टेकडी़ से श्री श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा महोत्सव 26 जनवरी को आरंभ हुई. यह यात्रा बिहारी टेकरी से 90 फीट रोड होते हुये श्री श्री राधा बृज मोहन इस्कॉन मंदिर नाम हट्ट ओमकारेश्वर धाम तक समाप्त हो जाएगी. श्री श्री राधाकृष्ण रथ यात्रा में भक्तों की भीड़ उमडी़ रही. भक्तों ने हरे रामा हरे कृष्णा के जयकार से हर जगह रौनक भिखेरी. इस यात्रा में राधा कृष्णा का भी अनोखा रूप देखने को मिला. इस रथयात्रा के समाप्त होने के बाद सभी भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है. श्री श्री राधा कृष्ण रथयात्रा महोत्सव कई सालों से चला आ रहा है. हिज ग्रेस शुद्ध माधव प्रभु जी, श्रुतिकीर्ति प्रभु जी (शशिकांत दुबे), धीर निवासदास (धीरेंद्र), और अरुण किशोर दास ने इस कार्यक्रम का प्रबंध किया.

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team