बरहज ,देवरिया। माघी अमावस्या पर बरहज के सरयू तट पर क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुजन पहुंच कर सरयू में स्नान किया और श्रद्धापूर्वक दान भी दिया ।मौनी अमावस्या के मेले के अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता जायसवाल द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए रूकने की व्यवस्था की गई थी एवं अलाव जलाए गए। नगर से लेकर सरयू तट तक प्रकाश पथ की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा किया गया था जिससे कि श्रद्धालुओं को कही कोई कठिनाई न हो। भोर में 3:00 बजे से ही स्नान क्रम शुरू हुआ श्रद्धालुओं द्वारा स्नान दान किया गया नगर पुरा श्रद्धालुओं से भर गया था।
थाना घाट, गौराघाट, पुराना बरहज घाट , कुटी घाट, जनानी घाट, तुलसीदास घाट,आदि जगह पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी आदित्य गौतम एवं बरहज थाने के थाना प्रभारी राहुल सिंह घाट से लेकर नगर तक जगह-जगह अपने सिपाहियों के साथ गस्त करते देखे गए महिला कांस्टेबल की सुरक्षा में लगी रही। यूपी जिला अधिकारी अवधेश निगम, तहसीलदार नायब तहसीलदार आदि सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए।