16 member district team of 19 year old boys cricket declared
भाटपार रानी देवरिया। नगर के बीआरडी इंटर कॉलेज भाटपार रानी के मैदान पर बृहस्पतिवार को 19 वर्षीय बालक क्रिकेट की जनपदीय टीम की घोषणा चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर दी गई । टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है ।
टीम में आदिल रामपुर कारखाना , अंश कुमार राम देवगांव , मोहित गुप्ता सलेमपुर , सुंदरम कुमार भाटपार रानी , देवानंद चौरसिया रामपुर कारखाना , पियूष चौहान भाटपाररानी , प्रकाश यादव भाटपार रानी , अमजद अंसारी सलेमपुर , मुकेश रामपुर कारखाना , अनिल यादव बखरा , दीपक यादव लार ,वैस खान मझौली राज , विष्णु जायसवाल देवरिया , शकील देवरिया , अनुज जायसवाल सलेमपुर और सरगम मिश्रा भटनी सम्मिलित हैं । उक्त टीम की घोषणा टीम के मैनेजर कीड़ा प्रभारी विपिन बिहारी चंद यादव एवं टीम के कोच राजेश राय और प्रशांत सिंह ने चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की है । उन्होंने बताया कि यह टीम एक दिन बाद मंडल प्रतियोगिता खेलने के लिए गोरखपुर रवाना होगी ।
एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत विद्युत बिल जमा करने हेतु दिन भर परेशान रहे विद्युत उपभोक्ता