रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के आदेश से संदिग्ध व फरार अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय व रसड़ा पुलिस द्वारा 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया । आपको बता दें कि दिनांक 24.06.2021 को अनमोल खरवार पुत्र गुलाब खरवार निवासी हिता का पुरा रसड़ा द्वारा मोबाईल चोरी के सम्बन्ध मे रसड़ा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया तथा चोरो को मौके से पकड़ लिया और मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 183/21 धारा 379.411 भादवि थाना रसड़ा में 1. प्रदीप सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी अतरसुआ थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. सत्यम यादव पुत्र बुद्धिसागर यादव निवासी सिलहटा थाना रसड़ा जनपद बलिया 3. विवेक यादव उर्फ अनीस पुत्र उदयनारायण यादव निवासी सिलहटा थाना रसड़ा जनपद बलिया इन सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा लोगो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Discussion about this post