राज्य

ट्रैक्टर ट्रॉली एवं 10 हजार नगद सहित 6 चोर हुए गिरफ्तार

बरहज, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एस0ओ0जी0 टीम देवरिया व थाना बरहज व मदनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बरेजी पुलिस से 100 मीटर पहले 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों में कृष्णा चौरसिया पुत्र रमाकांत चौरसिया निवासी सोहनपुर थाना बनकटा देवरिया, कृष्णा यादव पुत्र राजदेव निवासी हेनौता कोठी थाना मदनपुर देवरिया, अनिल चौहान पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी आजाद नगर दक्षिणी थाना बरहज देवरिया, शिवम यादव पुत्र त्रिलोकी नाथ यादव निवासी पकड़ी बाजार थाना सुरौली देवरिया, अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बराँव थाना मदनपुर देवरिया, एवं सूर्य प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी बरौली थाना भलुअनी देवरिया को चोरी की 01 ट्रैक्टर ट्राली व 10 हजार रुपये नगद के साथ बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताय़ा गया कि दिनाँक 29.01.2024 को अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 घनश्याम तिवारी ग्राम खड़ेसरी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर का ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला वाहन सं0 UP53EL5605 मय ट्राली जो उनके घर के सामने से चोरी किए थे इसको बेचने के लिए बिहार जा रहे थे । इसके अलावा दिनांक 09/10.12.2023 की रात को विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामजीत यादव निवासी नन्दना वार्ड पूर्वी नयानगर थाना बरहज जनपद देवरिया का ट्रैक्टर सोनालिका UP53EL5605 उनके घर के सामने से तथा दिनांक 17.01.2024 को आशीष जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी वार्ड नं0 11 देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया का ट्रैक्टर स्वराज UP52AA5819 जो सड़क निर्माण के कार्य में लगा था और ग्राम पहाड़पुर थाना मदनपुर में मो0 साकिब के घर के सामने रोड किनारे से चोरी कर बिहार में ले जा कर बेच दिए। चोरी का 01 अदद ट्रैक्टर ट्राली व 10 हजार रुपये नगदी बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

लाखोंपार ने गोपालगंज को 7 विकेट से हराया

अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ,उप निरीक्षक सुभाष यादव ,कांस्टेबल इंद्रेश कुमार ,रामचंद्र मौर्य, विक्रांत सिंह, सादिक परवेज, हेड कांस्टेबल धनंजय श्रीवास्तव, प्रशांत शर्मा, मेराज खान, रमाकांत पाल ,बिंदेश्वर, विमलेश कुमार सिंह ,उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, कांस्टेबल अवधेश चौधरी ,संजय कुमार आदि रहे।

 

Vinay Mishra