सरवानिया महाराज में कलश यात्रा के साथ सोमवार से होगा 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Updated: 22/06/2023 at 5:30 PM
IMG-20221224-WA0021
नीमच। जिले के सरवानिया महाराज में श्री खाकर देव महाराज मंदिर समिति के सानिध्य व नगर वासियो के सहयोग से नवयुवक तेजाजी समिति के तत्वावधान में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक शहर के श्री काल भैरव मुक्तिधाम के समीप स्थित परिसर में होगा। प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होने वाली इस कथा का वाचन पं. पूज्य श्री श्याम शुभम जी महाराज वंदावन धाम वालो के मुखारविंद से किया जाएगा। आयोजन से जुड़े जगदिश (धनराज) माली ने बताया कि 26 दिसम्बर से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर प्रतिदिन प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 26 दिसम्बर को शिवमंदिर से प्रातः 8 बजे सैकड़ों धर्म प्रेमी बंधुओं माताएं बहनों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के हरिया भेरू चोक बस स्टैंड, जावी चौराया, दरवाजा, लासूर धामनिया चौराया होते हुए कथा स्थल पहुचेगी जहा विधि विधान से पूजन के बाद कलशों की स्थापना के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा, कलश यात्रा में श्री श्याम शुभम जी महाराज भी पैदल चलेंगे। कथा प्रतिदिन 26 दिसम्बर सोमवार से 1 जनवरी रविवार को 11 बजे से 3 बजे तक संचालित की जाएगी, कथा समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजित कथा को लेकर नवयुवक तेजाजी समिति ने नगर वासियो से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने को कहा।
First Published on: 24/12/2022 at 8:46 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India