युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का 75 व स्थापना दिवस संपन्न

Updated: 12/12/2023 at 12:26 PM
75th Foundation Day of Youth Welfare and Provincial Rakshak Dal completed

बरहज, देवरिया। आज युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रांतीय रक्षक दल के 75वे स्थापना दिवस (हीरक दिवस) का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए 66 जवानों ने 3 टोलियो (2 पुरुष एवं 1 महिला टोली) ने प्रतिभाग करते हुए परेड किया एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जीआईसी प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा एवं सहायक ज़िला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।परेड समाप्त होने के उपरांत उन्हें टी शर्ट , प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Mohan Yadav MP New CM : कौन हैं एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव जिन पर मोदी ने जताया है भरोसा

इसी क्रम में पीआरडी जवानों की दौड़ प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया ।परेड में देवरिया सदर के राजनाथ यादव की टोली प्रथम रही। 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष जवानों में देसही के हरेंद्र पासवान तथा महिला जवानों में पथरदेवा की अनुबाला पांडेय प्रथम रही ।200 मी में अजीत कुमार भलुअनी के तथा 800 मी में सईद अली पथरदेवा विकास खंड से प्रथम रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अखिलेश वाजपेयी देवरिया सदर से प्रथम रहे। मुख्य अतिथि ने इन पीआरडी को पूरे तन -मन -धन से पुलिस विभग का सहयोग करने पर प्रशंसा किया, तथा आगे भी दृढ़ता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए शुभकमनाएं दीं इस दौरान कार्यक्रम में ज़िला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, बल विकास परियोजना अधिकारी सदर नायक , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नीरज मिश्रा, निखिल आनंद , एवं संतोष कुमार उपस्थित रहें।

 

First Published on: 12/12/2023 at 12:26 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India