स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 99 जयंती मनाई गई

Updated: 25/12/2023 at 6:21 PM
99 birth anniversary of late Atal Bihari Vajpayee celebrated

बासी|  पूर्व प्राचार्य रतन सेन महाविद्यालय बासी के कालिका प्रसाद त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की 99वी जयंती (सुशासन दिवस )के रूप में रोडवेज परिसर मे मनाई गई ,और प्रण लिया गया कि हम सभी निष्पक्ष होकर ईमानदारी से पूर्ण अनुशासन ढंग से अटल जी के सपनों को और उनके पद चिन्ह पर चलेंगे ।25 दिसंबर को तुलसी दिवस की विशेष महत्व को भी बताया गया और सभी सनातनी बंधुओ से निवेदन किया गया कि आप 25 दिसंबर को तुलसी दिवस के रूप में भी मनायें और तुलसी जी के औषधीय गुणों को सभी को जानने की जरूरत है, जयंती के इसी क्रम में उपस्थिति में पूर्व प्राचार्य कालिका प्रसाद त्रिपाठी, अनुपमा सिंह, जगजीवन जी, राकेश अग्रहरी, आनन्द मणि त्रिपाठी ,अजय शुक्ला, गौरी शंकर अग्रहरी, बजरंगी वर्मा ,कुबेर बारी ,मनोज सिंह, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र, श्याम कनौजिया, सुशील अग्रहरी, रामकरण यादव, शंभू आदि उपस्थित रहे।

First Published on: 25/12/2023 at 6:21 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India