9 वी राज्यस्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023

Updated: 02/02/2023 at 7:51 AM
The-Face-of-India-Logo-2
बालोद। 9 वी राज्यस्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस की प्रतियोगिता 2023 सब-जूनियर ,जूनियर, सीनियर ,मास्टर (महिला एवं पुरुष) का आयोजन दल्लीराजहरा जिला बालोद में 27, 28 एवं 29 जनवरी को आयोजित किया गया था. बिलासपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सर्टिफाइड कोच उत्तम कुमार साहू ने जिले का प्रतिनिधित्व किया एवं उनके निर्देशानुसार खिलाड़ीयों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक कुल 23 पदक प्राप्त किए. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ जिले का खिताब भी बिलासपुर जिले ने अपने नाम किया. रोशन दुबे स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे 380 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक, बेंच प्रेस में 147.5 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , जयेश पंजवानी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे 320 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक तथा बेंच प्रेस में 135 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , शहजादे समीर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे 325 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक तथा बेंच प्रेस में 135 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , अरुण कुमार साहू स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे 315 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक तथा बेंच प्रेस में 125 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , अमन श्रीवास स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे 382.5 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक तथा बेंच प्रेस में 130 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , प्रदीप निर्मलकर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे 307.5 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक तथा बेंच प्रेस में 110 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , अभय कुमार खुटे बेंच प्रेस में 90 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक ,थलेश्वर राठिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, अख्तर खान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, तौहीद रजा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक, हर्ष सोनी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक एवं टीम के मैनेजर मुर्तुजा खान ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर बिलासपुर जिले का मान बढ़ाया. यह सभी चयनित पदक प्राप्त खिलाड़ी 11 से 14 मार्च को नेपाल के काठमांडू में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे हिस्सा लेंगे. छत्तीसगढ़ स्टेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक श्री सुनील वैष्णव जी, अध्यक्ष श्री महेंद्र टेकाम, महासचिव हरीनाथ( वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी छत्तीसगढ़ शासन) एवं मधुर कुमार साहू ने बिलासपुर जिले के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
First Published on: 02/02/2023 at 7:51 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India