बरहज देवरिया : बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु से 40 वर्षीय युवक ने बुधवार की देर रात छलांग लगाकर जान दे दिया बताया जा रहा है कि युवक बरहज अपने ससुराल पैसा लेने के लिए अपने दोस्त के साथ जा रहा था अभी वह कपरवार के समीप पहुंचा की कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु के समीप अपने दोस्त को पर्स और मोबाइल देते हुए आगे चलने को कहा और अपने उग्रसेन सेतु से छलांग लगा दिया।
सुरौली थाना क्षेत्र के बरडीहा अली निवासी 40 वर्षीय अखिलेश प्रजापति पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद प्रजापति अपने दोस्त छोटू पाल को साथ लेकर रात्रि में अपने ससुराल पैसा लेने के लिए गया था बताया जा रहा है कि युवक कापरवार के उग्रसेन सेतु होते हुए बरहज आ रहा था|
अभी उग्रसेन सेतु के समीप ही पहुंचा था कि अपने दोस्त छोटू पाल को अपना मोबाइल फोन और पर्स देते हुए आगे बढ़ने को कहा उसके दोस्त को यह लगा कि उसे शौच करना होगा और वह आगे बढ़ने लगा तब तक पीछे देखा की अखिलेश प्रजापति पुल से छलांग लगा दिया छोटू पाल ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी कपरवार को ही रात्रि में दे दिया गया लेकिन पुलिस ने यह बता कर टाल दिया कि हम लोगों के पास इस समय जाल नहीं है साथ आए युवक छोटू पाल ने घर जाकर आप बीती कहानी उसके परिवार वालों से बताई सुबह होने पर पुलिस शव तलाश में जुटीं इस संबंध में उप निरीक्षक जितेंद्र यादव से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जानकारी देने में अनभिज्ञता जताई अखिलेश प्रजापति अपने पीछे अपने पत्नी के साथ दो बेटों को छोड़ गए हैं।
जगाधरी में निकली श्री अग्रभागवत कथा के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा
- Advertisement -