राज्य

विधान से समाधान कार्यक्रम में महिलाओं के हित संरक्षक कानून संबंधित विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया

आज दिनांक 13/12/2023जिला विधिक सेवा प्रधिकरण दीवानी न्यायालय बलिया के तत्वाधान में *विधान से समाधान कार्यक्रम*में महिलाओं के हित संरक्षण कानून संबंधी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसीलदार Basdih नीरज शुक्ला के अध्यक्षता मे basdih विकासखंड के परिसर में किया गया, जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित डॉ हंसराज तिवारी रिसोर्स पर्सन द्वारा महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी दिए और टेली ला के बारे में भी जानकारी दी गयी। महिला कल्याण विभाग से ‘हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन’ से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर पूजा सिंह के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई ।इस कार्यक्रम में Ado sir,जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समूह सखी, सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी

A legal awareness camp related to the law protecting women’s interests was organized in the Vidhan Se Samadhan program.

TFOI Web Team