राज्य

ए.एम. स्मार्ट केयर पब्लिक में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देवरिया। जनपद के रामनाथ देवरिया स्थित ए. एम. स्मार्ट केयर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यही नहीं स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व बच्चों द्वारा भव्य रैली भी निकाली गई। इस रैली में विद्यालय के बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के भेष-भूषा में दिखें जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के डायरेक्टर मनोज मणि द्वारा झंडारोहण किया गया। बाद में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना की गई। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने भी मनमोहन प्रस्तुती दिखाई। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में शीतल मिश्रा, रोशनी मिश्रा, क्षमा यादव, वादिनी गौड,शीतल सोनकर, आरुषि चौरसिया, आस्था, दिव्या कुशवाहा, नीलू शर्मा, आदित्य मिश्रा, कुशल पांडेय, शिवम तिवारी, राजवीर प्रजापति, प्रीति प्रजापति, अनन्या ,दिव्यांशी, ग्रेसिया, जीवा, जान्हवी ठाकुर,अंश कुमार, अंश कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा, पिज़्ज़ा गुप्ता,शाश्वत, पल्लवी महक, इत्यादि शामिल रहे।बच्चों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर मनोज मणि ने कहा कि इस देश को आजाद करने के लिए अनेको स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपने प्राणों की आहुति दी हैं। आज हम सभी बड़े ही सौभाग्यशाली है कि हमें उन्हें याद करने का अवसर मिला है। वहीं प्रधानाचार्य आकाश पति त्रिपाठी ने कहा कि आज हम बिल्कुल स्वतंत्र हैं । इस स्वतंत्रता के लिए न जाने कितने लोग शहीद हो गए। हमें उन्हें नहीं भुलना है। उनकी शहादत को हमेशा याद करना है । इसीलिए आज हम सभी स्वतंत्रता दिवस मना रहें हैं ताकि देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानीयों को याद कर सकें। विद्यालय परिवार से हेम नारायण पाण्डेय, अर्चना विश्वकर्मा, सपना तिवारी, काजल सिंह, दीपक पासवान,गौरी ठाकुर,जूही शुक्ला ने भी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा का समापन 

The face of Deoria Tfoi