सतीश कौशिक के मौत के बाद बॉलीवुड में एक बुरी खबर सामने आयी है. हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के ऊपरदुखों का पहाड़ टूट पड़ा. माधुरी की मां स्नेहलता देशमुख का आज निधन हो गया. मां के निधन के बाद माधुरी एकदम से मानो टूट गई हैं.
माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता का हुआ निधन:-
माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता का निधन 12 मार्च यानी आज सुबह 8:40 पर हुआ था. माधुरी दीक्षित की मां की उम्र 91 साल थी. मुंबई के वर्ली में आज दोपहर करीब 3:00 बजे उनकी मां का अंतिम संस्कार किया गया. माधुरी दीक्षित अपनी मां के बहुत करीब थी ऐसे में वह अपने मां के जाने से बहुत ही ज्यादा ही टूट चुकी है.
- Advertisement -
माधुरी दीक्षित के आखरी बर्थडे पर मां का साथ:-
पिछले साल जून में ही माधुरी दीक्षित ने अपनी मां का 90 वां जन्मदिन मनाया था. मां का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीजिए अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन एक्ट्रेस में लिखा था हैप्पी बर्थडे आई.

शुरुआती दिनों में माधुरी दीक्षित के कैरियर में उनकी मां ने बहुत बड़ा योगदान दिया था फिल्म की शूटिंग हो या फिर कोई इवेंट उनकी मां हमेशा माधुरी दीक्षित के साथ ही नजर आते थे एक्ट्रेस कई बार यह भी कह चुकी थी कि स्टार होने के बावजूद एक आम जिंदगी जीने की में उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है. उनकी मां ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है.
THE FACE OF INDIA की तरफ से माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- Advertisement -
Lakme Fashion Week में बॉलवुड सेलिब्रिटी ने दिखाया जलवा