A two-day free employment fair will be organized in the district.
देवरिया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि निदेशक, प्रशिक्षण व सेवायोजन उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में दो दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया एवं माडल कॅरियर सेन्टर, देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला सेवायोजन कार्यालय जी०आई० टी०आई० कैम्पस देवरिया में किया जाएगा, जिसमे 06 दिसंबर को मारूती सुजूकी लिमिटेड एवं 07 दिसंबर को विभिन्न प्रकार की कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को उन्होंने अवगत कराया है कि विभिन्न कम्पनियों/पदों के लिए आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल / एन०सी०एस०पोर्टल पर आवेदन कर निर्धारित तिथि को प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।