बरहज,देवरिया। मंगलवार को बरहज नगरपालिका आजाद नगर वार्ड के निवासी जितेंद्र जायसवाल के बड़े पुत्र रौनक जायसवाल की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गयी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर होली खेलने के बाद रौनक जायसवाल पुत्र जितेंद्र जायसवाल अपने दोस्तों के संग सरयू नदी में नहाने गया था, नहाते समय गहरे पानी मे चला गया जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर गौरा के गोताखोर कमल निषाद,लालू,व सुरेंद्र निषाद के माध्यम से अथक परिश्रम के बाद शव को नदी से बाहर निकलवाया ,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

रौनक जायसवाल का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हैं। पिता जितेन्द्र जायसवाल व माँ सुनीता देवी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। रौनक 12 वी में पढ़ाई कर रहा था। गरीबी का दंश झेल रहे पिता जितेंद्र जायसवाल व माँ सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं।
पूर्णिमा तिथि में भद्रा के बाद होलिका दहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *