रुद्रपुर देवरिया- नगर में एक कार्यक्रम आयोजित कर आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें अनेक युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। वहीं आगामी चुनावों के लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के पर जोर दिया गया।
सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 8 जुलाई से 8 अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा में 25,000 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है और इस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में 1 महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा के लिये मिस्डकॉल नंबर जारी किया गया है।हमारा लक्ष्य हैं कि उत्तर-प्रदेश की जनता के बीच केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की चर्चा करें कि हम किस प्रकार मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त शिक्षा, बेरोजगारों को भत्ता और नौकरियां दे सकतें हैं। हम कैसे विधवाओं, बुजुर्गों, विकलांगों को प्रयाप्त पेंशन दे सकते हैं और कैसे कानून व्यवस्था सुधार कर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर लें जा सकते हैं।इस अवसर पर शैलेंद्र पांडेय,राजेन्द्र निषाद,विनय,अवधेश,जयप्रकाश,मिठाईलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Discussion about this post