फर्जी बैनामे को लेकर अभिषेक कनौजिया ने दिया डीएम देवरिया को प्रार्थना पत्र

Updated: 01/12/2023 at 6:58 PM
Abhishek Kanojia gave application to DM Deoria regarding fake deed of sale

बरहज ,देवरिया। जिलाधिकारी देवरिया को प्रार्थना पत्र देते हुए अभिषेक पुत्र उमेश कनौजिया ने कहा कि ग्राम भटौली बुजुर्ग थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया में आराजी नंबर 165 रकबा 81हे, नवीन परती वह आराजी संख्या 243 रकबा0113हे पूर्व में बंजर खाते में र्द ज था। जिस कृषि जमीन का पट्टा दूब्बर पुत्र अवतार के नाम से हुआ जो नावलद मर गए दूब्बर की मृत्यु के बाद गांव के ही मातादीन पुत्र अर्जुन ने दूब्बर पुत्र अवतार बनकर फर्जी तरीके से अपना नाम अंकित कर लिया उक्त फर्जी इंद्राज के वावत सरकार की तरफ से उप जिला अधिकारी देवरिया के न्यायालय में वाद संख्या 13865 सरकार बन माता दिन 31/32 उत्तर प्रदेश राज्य संहिता का वाद विचाराधीन है।

तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने मारी ठोकर विजय निषाद की इलाज के दौरान हुई मौत

जिसमें 21, 11,23 को एक आदेश हुआ मौके पर यथा स्थिति बनाए रखें मुकदमे में प्राप्त तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया फर्जी इंद्राज होना स्पष्ट है उत्तम मुकदमे की जानकारी होने के बाद भू माफियाओं के साथ प्रभाव में आकर मातादीन पुत्र दूब्बर उर्फ़ अर्जुन ने एक बैनामे में अंकित कर इंद्रजीत सिंह निवासी करमजीतपुर थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया व उमाशंकर सिंह पुत्र भरत सिंह ग्राम बाबू बेलवा थाना भटनी तहसील देवरिया के पक्ष में तहरीर कर दिया है जिसमें गवाहन विधाता साहनी पुत्र राम केवल साहनी ग्राम चौरी खास थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर व अंगद राव पुत्र सच्चिदानंद राव ग्राम बखरा थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया है, उक्त बैनामे में मातादीन के पिता का नाम दूब्बर उर्फ़ अर्जुन अंकित है जिसे एक ही व्यक्ति के रूप में कहा गया है जबकि दूब्बर और अर्जुन अलग-अलग व्यक्ति हैं।दूब्बर के पिता का नाम औतार है और अर्जुन के पिता का नाम सूचित है इस प्रकार बैनामे में फर्जीवाड़ा किया जाना साबित है, भू माफिया एन केंन प्रकारेण ग्राम सभा की संपत्ति को अपने नाम करने एवं कब्जा दखल करने हेतु तमाम हथकडे अपना रहे हैं ऐसी दशा में उक्त फर्जीवाड़ा के संबंध में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना आवश्यक है प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि उक्त सभी के खिलाफ गौरी बाजार थाने में प्रथम सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

संवाददाता 

बरहज ,देवरिया।

First Published on: 01/12/2023 at 6:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India