शासन के निर्देशक क्रम में बरहज नगर पालिका अध्यक्ष केआदेशानुसार टीकाकरण संपन्न हुआ

Updated: 26/07/2024 at 7:34 PM
According to the orders of Barhaj Municipality Chairman

बरहज: बरहज तहसील जनपद देवरिया शासन के निर्देशानुसार अनुसार 26 जुलाई 2024 को बरहज नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष महोदया श्रीमती श्वेता जायसवाल के निर्देश में टीकाकरण बरहज नगर पालिका के सेनेटरी प्रभारी शंभू दयाल भारती के नेतृत्व में, संपूर्ण गौरा वार्ड, संपूर्ण जयनगर, तिवारीपुर, आजाद नगर, पुराना बरहज, राजनगर नया नगर, नंदना पूर्वी एवं पश्चिमी, संपूर्ण पटेल नगर, यह टीकाकरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न रहा। संबंधित खबर के संवाददाता से बातचीत के दौरान बरहज नगर पालिका के सेनेटरी प्रभारी शंभू दयाल से संवाददाता ने इस टीकाकरण के बारे में जब जानना चाहा तो उन्होंने बताया इस घातक बीमारी जैसे, रूबेला, चेचक ,खसरा, जैसे अनेक बीमारियों से बचाव हेतु 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को यह टीकाकरण इन सभी वार्डों में निशुल्क लगाया गया, जिससे नगर के बच्चे स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया इन सभी वार्डों में बहुत से लोग इससे कतराते हुए बार-बार कहने पर भी वह अपने बच्चों को यह टीकाकरण नहीं कराया।

शंभू दयाल भारती कई बूथ पर शिकायत आने पर वहां पर पहुंचकर जांच करते हुए लोगों को समझाया इस टीकाकरण से आपका बच्चा स्वस्थ रहते हुए हर बीमारी से बचा रह सकता है।

सड़क किनारे ही फेंका जा रहा शहर का कूड़ा, पर्यावरण हो रहा दूषित 

इस टीम में मुख्य रूप से मौजूद रहे सेनेटरी प्रभारी शंभू दयाल भारती, रामचंद्र कुशवाहा आबिद अली, मोहन सिंह, विष्णु पांडे ,काली पांडे, अनमोल मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, हारून राशीद, महेश जैसवाल, अमरेंद्र सिंह, सूरज तिवारी, टीपू सुल्तान, एवं बरहज नगर पालिका के सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का इसमें योगदान जो काफी सराहनीय रहा । शंभू दयाल भारती का कहना है इस कार्यक्रम का सारा श्रेय बरहज नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष महोदया एवं अधिशासी अधिकारी महोदया निरुपमा प्रताप को जाता है।

First Published on: 26/07/2024 at 7:34 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India