Accused of killing a woman due to negligence in treatmentAccused of killing a woman due to negligence in treatment
देवरिया : बघौचघाट थाना क्षेत्र के पिशूनपूरा गांव निवासी राकेश की 35 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी के पेट में बीते कुछ दिनों से दर्द हो रहा था दिक्कत बढ़ाने पर गांव के एक युवक ने परिजनों को देवरिया के मेडिवेव अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार रिंकी अपनी ननद कांति देवी के साथ युवक द्वारा बताए गए अस्पताल पहुंची जहां अस्पताल कर्मियों ने महिला का आधार पैन और आयुष्मान कार्ड लेकर उसे सोमवार को बुलाया.
सोमवार को करीब 10:00 बजे रिंकी अपने नंद कांति के साथ अस्पताल पहुंची नंद कांति के अनुसार अस्पताल कर्मियों द्वारा इलाज में लापरवाही बढ़ते गए और उसकी भाभी की देवरिया के मेडिवेव अस्पताल में मौत हो गई थी उसके बाद भी अस्पताल कर्मियों द्वारा धन उगाही करने के लिए महिला को जिंदा बताया गया और उसे गोरखपुर एक अस्पताल में रेफर किया गया कांति के लाख चिल्लाने के बाद भी अस्पताल कर्मी उसे उसकी भाभी से मिलने नहीं दिए और उसके साथ भी मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।