राज्य

निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत पर एडीओ पंचायत ने किया जांच

बांसी । मामला विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत भंवारी का है।जहाँ के ग्रामीण ने पंचायत भवन से राजमन यादव के घर तक प्रधान द्वारा पहले से लगे खडंजे को उखाड़ कर उसी पुराने ईंट का इस्तेमाल करने व इंटरलाॅकिंग कार्य मे मानक विहीन कार्य कराने की शिकायत खंड विकास अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से की थी। जिम्मेदारों की मिलीभगत से गांव में होने वाले कार्यों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। भ्रष्टाचार करने में तरह तरह के हथकंडे ग्राम प्रधान व सचिव अपना रहे हैं । जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने घटिया इंटरलॉकिंग निर्माण की शिकायत संबंधित उच्चाधिकारियों से की है।

बौद्ध धर्म गुरुओं की धम्म चारिका पद यात्रा का बांसी में हुआ स्वागत

 शिकायत की गम्भीरता को लेते हुए विकास अधिकारी बांसी ने भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में जांच सहायक विकास अधिकारी अजय राय को सौपा था जिसपर एडीओ पंचायत ने शिकायत पत्र के आधार पर ग्राम पंचायत भंवारी मे हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य को मौके पर जाकर निरिक्षण किया ।इस दौरान कंसलटिंग इंजीनियर के अनुसार अभी इंटरलॉकिंग कार्य का आईडी प्रधान द्वारा नहीं कराया गया है। जो प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है उसमें पुराने ईंट का प्रयोग के साथ साथ नदी का मिट्टी युक्त बालू तथा घटिया सामग्री का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो मानक के विपरीत पाया गया।

Brijesh Kumar