संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं और पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Updated: 27/11/2023 at 11:56 AM
ccf7a5e6-798d-4164-89b0-d895a0631587

बांसी। बृजेश श्रीवास्तव बांसी नगर में  स्थिति एक मैरेज हाल में रविवार को राष्ट्रीय कानून दिवस के अवसर पर अल फुरकान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी नरकटहा बांसी ने एक गोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्र के ग्यारह वरिष्ठ अधिवक्ताओं व पांच पत्रकारों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश आफताब आलम ने कहा कि 26  नवंबर 1949  संविधान बनकर तैयार हुआ था इस लिए आज के दिन राष्ट्रीय कानून दिवस व राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाते है।

इस अवसर पर उन्होंने कानून के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस से जुड़ी कई जानकारी दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसदडा चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन वह प्रण लें कि न्यायालय में आने वाली कम से कम एक गरीब ,मजलूम व प्रताड़ित  महिला की निःशुल्क पैरवी करेंगे।विशिष्ट अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू ने कहा कि आज का दिन हमसब के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम को अधिवक्ता आदित्य प्रकाश त्रिपाठी ,प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव ,डा मो इस्माइल खान ,सतीश चन्द्र त्रिपाठी ,धनंजय मिश्रा आदि ने संबोधित किया और कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक अब्दुल मोहीद खान ने किया।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता जहीरुद्दीन जाफरी ,प्रेमशंकर श्रीवास्तव ,आदित्य प्रकाश त्रिपाठी ,नूरूल हुदा खान ,श्री प्रकाश लाल श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ,अखिलेश्वर दूबे ,गंगा प्रसाद यादव सहित ग्यारह अधिवक्ताओं व राजेंद्र दूबे ,रवींद्र श्रीवास्तव ,मो इरफान बाकर ,रितेश बाजपेयी ,सुभाष चन्द्र पाण्डेय पत्रकार  को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रक्तदाता बृजेश चौबे ,अधिवक्ता शेष दत्त पाण्डेय ,तमन्ना हैदर रिज्व हरिश्चंद्र ओझा बृजेश श्रीवास्तव (बीरू )आदि लोग उपस्थित रहे ।

First Published on: 27/11/2023 at 11:56 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India