देवरिया | समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक बांस देवरिया – पार्टी कार्यलय पर जिल्लाअध्यक्ष अधिवम्ता दिव्यांशपति के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन मनोज विस्वकर्मा एडकेडेट ने किया। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाअध्यक्ष सपा देवरिया व्यास यादव जी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यरूप से मतदाता सूची में छू‌टे हुए नामों को जोड़‌ने के कार्य पर बल दिया गया । आज के कार्यक्रम में नये अधिवक्ताओ को समाजवादी पार्टी की सदस्य बनाया गया। जिसमे राघवेन्द्र कुशवाहा मनोज यादव राकेश कुशकहा तथा अन्य बहुत सारे अधिवक्ताओं को सदात्य बनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए दिव्यांश पति त्रिपाठी एवं व्यास यादव ने संयुक्तरुप से कहा कि 2027 के चुनाव में अधिवक्ताओ का बहुत बड़ा सहयोग रहेगा। अधिवक्ता समाज के प्रथम प्रहरी है। बैठक में मुख्य रूप से ओमप्रकाश यादव नरेन्द्र यादव वीरकेश्वर गौतम, संतोष यदुवंशीय, राजू यादव इसराफिल आजारी संत कुमार सिंहमानव हरेएम पाडव संजय यदुवंशी, राजू यादव,राकेश कुशवाहा बिनोद कुमार ममता,संजय राणा , समसुद्दीन अंसारी आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।
7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास आरोपी हिरासत में 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *