बरहज। देवरिया बरहज तहसील के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भाटपार रानी के अधिवक्ता प्रदीप कुमार गुप्त के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर बरहज तहसील के अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी योगेश कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदीप कुमार गुप्ता पर लगे धाराओं को लेकर वापसी की मांग की अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस भूमि पर विवाद चल रहा है उसमें काफी दिनों से मुकदमा कोर्ट में लंबित है जिसका कोई निर्णय अभी तक नहीं आया है पुलिस को एक पक्षी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहां की वहां भूमि प्रदीप कुमार की ही है.
पुलिस जानबूझकर प्रदीप कुमार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर हैरान एवं परेशान कर रही है ज्ञापन सौपते समय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खुर्शीद आलम, महामंत्री तारकेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्र, पूर्व अध्यक्ष रामायण तिवारी, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री लक्ष्मी दीक्षित उदय राज चौरसिया चंद्रभान चौरसिया तेज प्रकाश उपाध्याय अरविंद उपाध्याय अरविंद प्रजापति सत्य प्रकाश मालवीय संतोष सिंह विमलेश रावत कमलेश यादव राकेश सिंह,नागेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,प्रदीप मिश्र, उध्दव प्रसाद आदि सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।