मुंबई, डॉ. एच डी कांगा नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दौर ग्रुप ‘ए’ मैच में बॉम्बे वांडरर्स क्रिकेट क्लब को भिवंडी तालुका ने २९३ रन से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की यह मैच पारसी साइक्लिस्ट ग्राउंड , आज़ाद मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुवे ४४.१ ओवर में ४४० रन पर आल आउट हुए जिसमे ऑल राउंडर अजय जायसवाल ने बल्लेबाजी से १४८ गेंद में ३०६ रन की पारी खेली जिसमे ४४ चौके और १० छक्के मार कर २०६.७६ स्ट्राईक रेट से बैटिंग की एवं गेंदबाजी में भी ०९ ओवर में ५६ रन देकर ५ विकेट चटकाया ।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बॉम्बे वांडरर्स क्रिकेट क्लब ने १४७ रन पर आल आउट हो गई जिसमे एकमात्र बल्लेबाज राज वैनगंकर ने नाबाद ४७ रन बनाया भिवंडी तालुका टीम से प्रणय शिंदे और विजय म्हात्रे ने भी २-२ विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *