बांसी। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त अक्षत कलश यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद भाजपा सहित अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से रविवार को किया गया रविवार को किया गया। जिसके तहत बांसी नगर क्षेत्र में शोभायात्रा का भ्रमण कराया गया और लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
रविवार को लगभग 12:00 बजे तिलक इंटर कॉलेज बांसी के मैदान से यह शोभायात्रा निकाली गई। अक्षत कलश यात्रा रोडवेज चौराहा होते हुए पूरे वासी नगर का भ्रमण किया। इस दौरान भारी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौजूद रहे। भीषण ठंड के बावजूद भी महिला और पुरुषों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदंबिका पाल के अलावा विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
प्रमोद लाल एवं सुमित्रा देवी के अवकाश ग्रहण करने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन