अल्लाह ने इंसान को इबादत करने की के लिए पैदा किया- जिलानी

Updated: 05/12/2023 at 6:34 PM
Allah created man to worship – Jilani

बरहज ,देवरिया। सोमवार को स्थानीय नगर के पटेल नगर जहाज घाट स्थित अशरफी मिशन में जलसे ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ जिसमें किछौछा से आये मौलाना डा. मोहम्मद सैय्यद जलालुद्दीन अशरफ जिलानी ने तकरीर करते हुए कहा कि सभी मजलूमो में अल्लाह ताआला ने इंसान को बहुत बड़ी नेमतों के साथ जमीन पर उतारा।जमीन पर इस चलते – फिरते इंसान की सभी करतूतों से अल्लाह ताला वाकिफ हैं वह इंसानों के किसी भी कार्यो से अनभिज्ञ नहीं है। अल्लाह ने इंसान को सोचने -समझने और अच्छे – बुरे को पहचानने की खूबियां दी है। इसीलिए इंसान को अशरफुल मखलूकात कहा गया है। अल्लाह ने इंसान को इबादत करने और नेक कार्यों को करने के लिए पैदा किया है।

मौलाना ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में आजकल के बदलने दौर में मुसलमानों की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। मुसलमान जिस इस्लाम धर्म को मानता है उसका मूल पैगाम सद्भावना और मुहब्बत है जिस पर हर मुसलमान को चलना चाहिए इससे अल्लाह खुश होता है लेकिन मुसलमान आज दीन से दूर होकर भटकता जा रहा है। तमाम परेशानियां इसीलिए है।अगर हर मुसलमान इबारत और नेक राह पर चलते हुए मजबूती के साथ अल्लाह का दामन पकड़ ले तो सारी परेशानियां अपने आप खत्म हो जायेगी। जलसे में मौलाना इस्माईल निजामी घोसी, हाफिज अरशद खान, हाफिज असगर अली,हाफिज अख्तर,मो सद्दीक अशरफी, मौलाना सलीमुद्दीन, मौलाना हकीम, मौलाना हादी आलम ने नात व तकरीर की।सदारत मौलाना नरूल इस्लाम अशरफी एवं संचालन महरूम हक ने किया। जलसे में मुख्य रूप से जफरूल मास्टर, गुलाम रसूल, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,अब्दुल खालिक, मंजूर अली,मन्नान खां, सूफियान रजा, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद आलम,जैकी खान,शराफत अली ,इस्लाम आदि बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए।

First Published on: 05/12/2023 at 6:34 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India