रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया, खबर बलिया जनपद से है जहां अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बलिया के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बलिया सौंपा गया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर हरी भूषण ठाकुर मुर्दाबाद हरी भूषण ठाकुर को बर्खास्त करो के नारे के साथ विश्वकर्मा एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जमकर विरोध जताया और पत्रक भी सौंपा पत्रक में कहा गया कि 17 सितम्बर 2021 को भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश के विधान सभा क्षेत्र बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर जो कि भगवान विश्वकर्मा के चित्र में उनके मुख पर मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाकर मोदी जी को आधुनिक शिल्पकार मानते हुए भगवान विश्वकर्मा के चित्र के साथ छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मानये जिससे आहत अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य प्रदर्शन व कथन जनप्रतिनिधि द्वारा किया व कहा जाना किसी भी वर्ग समुदाय की भवनाओ को आहत व अपमानित करता है। जिला अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक जी का उक्त कृत्य अक्षम्य है । जो समाजिक अपराध की श्रेणी में आता है। साथ ही सनातन धर्म का अपमान है। उनके इस कृत्य से न सिर्फ भारत बल्कि देश -विदेश में रहने वाले व भगवान विश्वकर्मा जी के प्रति आस्था रखने वाले असंख्य लोगों को गहरा आघात लगा है । ऐसे आचरण विहीन व्यक्ति का सदन मे बने रहने का कोई अधिकार नही है । जो देवी – देवताओ को अपमानित करता हो । उनकी सदस्यता निरस्त कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। इस मौके पर मंडल प्रभारी लल्लन शर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा, हृदयानंद शर्मा, जिला अध्यक्ष सियाराम शर्मा रवि विश्वकर्मा इत्यादि विश्वकर्मा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discussion about this post