देवरिया, देवरिया जिले के एक कस्बे में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों द्वारा एक दिव्यांग को बेरहमी से पीटे जाने का विडियो वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में पिटाई से आहत दिव्यांग के ट्वीट को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और दोनों जवानों को ड्यूटी से हटा दिया है। वहीं सीडीओ ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले सचिन सिंह बचपन से ही दिव्यांग हैं। उनके पिता सत्यदेव सिंह और मां पुष्पा देवी की मौत वर्ष 2010 में बीमारी से हो गई । घर पर बुजुर्ग बाबा रमाशंकर सिंह रहते हैं। दिव्यांग सचिन सिंह के दो बड़े भाई पवन और नित्यानंद बाहर नौकरी कर रहे हैं। 
सचिन अक्सर बाहर ही होटल में खाना खाने जाते हैं।शनिवार की रात नगर के पूर्वी बाईपास स्थित एक ढाबे से वह भोजन करके घर लौट रहे थे। आदर्श चौराहे पर पहुंचे। पिकेट ड्यूटी में तैनात दो पीआरडी के जवान दिखे। उन्होंने अपनी दिव्यांगता का हवाला देते हुए बगल में स्थित हैंडपंप से  बोतल में पानी मांगा। 
दिव्यांग सचिन के अनुसार इस बात को लेकर पुलिसकर्मी उसे गाली देकर  पिटाई करने लगे। बैट्री चालित ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग सचिन उनसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन मनबढ़ जवान उनकी पिटाई करते रहे। 
विडियो वायरल होने पर जागा प्रशासन दिव्यांग की पिटाई का विडियो वायरल होने पर जहां प्रशासन ने दोनों पीआरडी जवानों अभिषेक सिंह और राजेंद्र मणि को ड्यूटी से हटा दिया है। वहीं सीडीओ रविंद्र कुमार ने मामले की जॉच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि रूद्रपुर कोतवाली में पीड़ित दिव्यांग की तहरीर पर आरोपी जवानों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *