स्वच्छ भारत मिशन छावनी औषधालय को विकास की दरकार छावनी मे पदस्थ आयुर्वेद डां. के स्थान पर ऐलोपैथिक डाक्टर को पदस्थ करने की मांग आलाकमान से
पचमढी देश का प्रमुख पर्यटन स्थल स्वच्छ भारत है और प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी का विशेष दर्जा भी प्राप्त है जहाँ की व्यवस्था पचमढी छावनी परिषद के जिम्मे है नगर को स्वच्छ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
आज केन्द्रीय वि. की छात्रा अंजली दुबे ने उक्त व्यवस्था को सुधारने की दिशा मे छावनी के कर्मठ और ईमानदार सी.ई.ओ. से बातचीत की और अवगत कराया कि नगर की एक गली मे गंदगी है ।
सी.ई.ओ. सर ने तत्काल सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई कराई अंजली ने हमारे चेनल को बताया कि हमने सी.ई.ओ सर को धन्यवाद दिया स्वच्छ भारत मिशन ।
इसके बाबजूद बिजली बचाओ अभियान के तहत छावनी की स्ट्रीट लाईन दुपहर 12 , बजे तक जलती रही वीडियो वायरल हुआ ।
सबंधित इलेक्ट्रीशियन छावनी परिषद पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गई है। छावनी मे पदस्थ सफाई निरीक्षक की बर्खास्तगी की मांग की है। एवं छावनी औषधालय मे पदस्थ आयुर्वेद डाक्टर को हटाकर एम.बी.बी.एस डाक्टर की नियुक्ति की मांग नगर के गणमान्यों ने की है।
पचमढी छावनी सी.ई.ओ. मांग की गई है , कि शहर का औचक निरीक्षण कर जायजा स्वच्छ भारत मिशन ले तो शहर की अव्यवस्थाओं मे मुखातिब हो सकेगे एवं वार्ड क्रं. 2 नेहरू मार्ग मे बनाई गई छावनी परिषद द्वारा सार्वजनिक नाली जो बनाई गई थी , उसमे वाटर लेबल नहीं मिलाया गया था अतः जो गंदगी रहती है नाली मे फंस जाती है उसका बहाव कम होता है।
अतः जो सफाई कर्मचारी यहा नाली साफ करने आते है वह सही आकंलन कर बता सकते है नाली का पुनः जीर्णोद्धार कर नाली को व्यवस्थित रूप प्रदान किया जाये तो गंदगी भी नहीं होगी और पानी का बहाव भी होता रहेगा क्या छावनी सी.ई.ओ. इस नाली का स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण कर गली को गंदगी से निजात दिला पायेगे या स्थिति जस की तस बनी रहेगी। देखना है ऊंट किस करवट बैठता है।
Discussion about this post