राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नवोदय विद्यालय समिति के परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के देईडीहां की अन्नपूर्णा तिवारी ने 67वीं रेंक पाकर सफलता हासिल की

Updated: 22/06/2023 at 5:38 PM
IMG_20230617_110105
बरहज। देवरिया राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नवोदय विद्यालय समिति के परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के देईडीहां निवासी हरेंद्र तिवारी की पुत्री अन्नपूर्णा तिवारी ने 67 वीं रेंक पाकर सफलता हासिल की है। परिणाम स्वरुप इनका चयन टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी के पद चयन हुआ है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी से पालिटेक्निक एवं हिंदी साहित्य से परास्नातक अन्नपूर्णा बचपन से ही मेधावी रही हैं। बड़ी बहन अनुपमा का भी चयन कुछ वर्ष पू्र्व लोवर पीसीएस अधिकारी के रुप में हुआ, तभी से इन्होंने भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की ठान ली..गुरुवार को आए परिणाम की जानकारी मिलते ही परिवार में खुशियों का माहौल बन गया। अत्यंत मध्यम वर्गीय परिवार की मां विमला देवी एक नीजी विद्यालय में शिक्षिका व पिता कृषि कार्य पर निर्भर हैं। इन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है। इनकी सफलता पर नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, अनुपमा तिवारी, रत्नाकर पांडेय, रविकांत उपाध्याय, डॉ अजय मिश्र, राजेश्वर तिवारी, खड़क बहादुर यादव, अवनीश तिवारी, प्रभाकर उपाध्याय, ग्राम प्रधान रामनिवास चौरसिया आदि लोगो ने बधाई दी है।
First Published on: 17/06/2023 at 5:33 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India